Hindi News / Indianews / London Mayoral Election London May Get Another Indian Origin Mayor Pakistani Candidate Will Be In Front

London Mayoral Election: लंदन को मिल सकता है एक और भारतवंशी मेयर, सामने होगा पाकिस्तानी उम्मीदवार

India News (इंडिया न्यूज़), London Mayoral Election: ब्रिटेन में ऋषि सुनक के पीएम बनने के बाद अब जल्द ही लंदन को भारतवंशी मेयर भी मिल सकता है। लंदन के बिजनेसमैन तरुण गुलाटी ने मई 2024 के मेयर चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। इसके साथ ही वह लंदन के पहले भारतीय मूल के मेयर […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), London Mayoral Election: ब्रिटेन में ऋषि सुनक के पीएम बनने के बाद अब जल्द ही लंदन को भारतवंशी मेयर भी मिल सकता है। लंदन के बिजनेसमैन तरुण गुलाटी ने मई 2024 के मेयर चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। इसके साथ ही वह लंदन के पहले भारतीय मूल के मेयर बनने की उम्मीद जताया है।

पीटीआई न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार, 63 सालके गुलाटी ने पिछले महीने मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी का ऐलान किया था। जिसमे उन्होंने कहा था कि, वह यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे कि, लंदन दुनिया का टॉप ग्लोबल सिटी बना रहे। इसके साथ ही यहां के लोग सुरक्षित और सशक्त महसूस करें। बता दें कि, लगभग 20 साल से लंदन में रह रहे तरुण ने कहा कि, उनके विचारों से लोग प्रभावित होंगे और उन्हें चुनाव में सफलता मिलेगी। वहीं, तरुण गुलाटी का सामने पाकिस्तानी मूल के मौजूदा मेयर सादिक खान रहेंगे।

खुल गया मेरठ हत्याकांड का सबसे बड़ा राज, इस वजह से हत्यारिन मुस्कान ने की थी अपने पति की आत्मा, पूरा मामला जान चीख-चीखकर रोएगी सौरभ की आत्मा

सादिक खान से होंगी भारतवंशी मेयर की टक्कर

गुलाटी ने कहा कि, अगर वह लंदन का मेयर बनते हैं तो, वह कोशिश करेंगे की लंदन में रह रहे विभिन्न देशों के लोगों के बीच एकजुटता हो और उनका एक-दूसरे से अच्छे संबंध हों। इसके अलावा उनकी प्राथमिकता होगी कि लोगों को शहर में रहने के लिए कम कीमतों पर घर मिलें। वहीं, लेबर पार्टी से सादिक खान और कंजर्वेटिव पार्टी से सुजैन हिल दावेदारी पेश करेंगी। गौरतलब है ,कि सुजैन हिल अगर चुनाव जीत जाती हैं तो वह लंदन की पहली महिला मेयर होंगी।

विभिन्न स्थानों पर बिजनेस कर चुके तरुण गुलाटी

बता दें कि, तरुण गुलाटी दिल्ली से लेकर मॉरीशस और कतर से लेकर UK तक विभिन्न स्थानों पर बिजनेस कर चुके हैं। तरुण गुलाटी को 2009 में ब्रिटिश नागरिकता मिली थी। फिलहाल वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतरने की योजना बना रहे हैं। बता दें कि, 2 मई 2024 को लंदन में मेयर पद के लिए चुनाव होना है।

ये भी पढ़े-

Tags:

Britainlondonmayor electionWorld News In Hindiब्रिटेनलंदनविश्व समाचार हिंदी में
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue