India News (इंडिया न्यूज), Mexico Bans Junk Food : मैक्सिकन सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए वहां के स्कूलों में जंक फूड पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध शनिवार 29 मार्च से लागू हो गया है। इस फैसले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि देश में बढ़ते मोटापे और मधुमेह की गंभीर समस्या से निपटने के लिए यह कदम उठाया गया है। आपको बता दें कि यह नया नियम सबसे पहले पिछले साल जारी किया गया था।
इसके बाद इसमें नमकीन और मीठे पैक्ड खाद्य पदार्थों पर प्रतिबंध लगाया गया है जो मैक्सिकन बच्चों के आहार का हिस्सा बन गए हैं। इस फैसले को लेकर मैक्सिकन शिक्षा मंत्रालय का एक बयान भी सामने आया है।
Bans Junk Food : इस देश ने ले लिया बड़ा फैसला, अपने यहां जंक फूड पर लगाया बैन
शिक्षा मंत्रालय ने घोषणा की कि जंक फूड पर प्रतिबंध अब कानून बन गया है। मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘अलविदा, जंक फूड!’ अभिभावकों को भी प्रोत्साहित किया गया कि वे अपने बच्चों के लिए घर पर ही हेल्दी खाना बनाएं और सरकार की इस मुहिम में सहयोग करें। इसके अलावा पब्लिक हेल्थ सेक्रेटरी मारियो डेलगाडो ने कहा कि नई मैक्सिकन स्कूल प्रणाली का एक मुख्य लक्ष्य स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देना है। उन्होंने यह भी बताया कि अभिभावक इस नियम का पूरा समर्थन कर रहे हैं।
जंक फूड को लेकर मेक्सिको के नए नियम के लागू होने के बाद स्कूलों को धीरे-धीरे उन सभी खाद्य पदार्थों को हटाना होगा जिनमें नमक, चीनी, कैलोरी या वसा की मात्रा अधिक है और जिन पर काले चेतावनी लेबल लगे हैं। मेक्सिको ने 2020 में इस अनिवार्य लेबलिंग व्यवस्था को लागू किया था। इसके अलावा अब जंक फूड की जगह बीन टैको जैसे स्वस्थ विकल्प देने होंगे और सादा पीने का पानी भी उपलब्ध कराना होगा।
जंक फूड पर प्रतिबंध को लेकर मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने कहा, बच्चों के लिए आलू के चिप्स के पैकेट की तुलना में बीन टैको खाना बेहतर है। वहीं, यूनिसेफ के अनुसार, पूरे लैटिन अमेरिका में मेक्सिको के बच्चे सबसे ज्यादा जंक फूड खाते हैं। यही कारण है कि बच्चों में मोटापा एक गंभीर समस्या बन गया है। एजेंसी की रिपोर्ट बताती है कि बच्चों द्वारा प्रतिदिन खाई जाने वाली कुल कैलोरी का 40% हिस्सा मीठे पेय और अधिक प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों से आता है।
देखो चांद आया.. चांद नजर आया! सऊदी अरब में कल मनाई जाएगी ईद, इन देशों में भी सजेंगी मस्जिदें