ADVERTISEMENT
होम / विदेश / Hezbollah की इतनी औकात नहीं? Israel का तगड़ा 3 लेयर डिफेंस सिस्टम तबाह करने के पीछे 2 देशों का हाथ, सुनकर चकरा गई पूरी दुनिया

Hezbollah की इतनी औकात नहीं? Israel का तगड़ा 3 लेयर डिफेंस सिस्टम तबाह करने के पीछे 2 देशों का हाथ, सुनकर चकरा गई पूरी दुनिया

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : October 15, 2024, 3:44 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Hezbollah की इतनी औकात नहीं? Israel का तगड़ा 3 लेयर डिफेंस सिस्टम तबाह करने के पीछे 2 देशों का हाथ, सुनकर चकरा गई पूरी दुनिया

Israel Hezbollah War ( हिजबुल्लाह ने इजरायल के आर्मी बेस पर किया हमला )

India News (इंडिया न्यूज), Israel Hezbollah War: इजरायल हिजबुल्लाह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इजरायल पर हिजबुल्लाह ने अब तक का सबसे विध्वंस हमला किया है। हम आपको बताते चले कि हिजबुल्लाह ने इस हमले को खास प्लानिंग के तहत अंजाम दिया है। 13 अक्टूबर, 2024 को हुए ड्रोन हमले में इजराइल को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है। हिजबुल्लाह के इस हमले में इजरायल के 100 से ज्यादा सैनिक घायल हुए हैं। इसके अलावा सेना प्रमुख की जान पर खतरे की रिपोर्ट भी सामने आई है।

हिजबुल्लाह के इस हमले के बाद ये सवाल उठ रहा है कि इजरायल के तीन लेयर डिफेंस सिस्टम को भेदकर हिजबुल्लाह इतना बड़ा हमला करने में कामयाब कैसे हुआ, कैसे इजराइल की एलीट फोर्स के बेस पर हिजबुल्लाह का ड्रोन पहुंचा। इसके अलावा ये भी सवाल उठ रहा है कि हिजबुल्लाह को इजराइली डिफेंस सिस्टम के खिलाफ कोई खास तकनीक तो नहीं मिल गई है। 

हिजबुल्लाह के हमले में इजरायल को हुआ भारी नुकसान

13 अक्टूबर को हिजबुल्लाह के हमले में इजराइल के 100 से ज्यादा जवान घायल हुए हैं। गोलानी ब्रिगेड के हेडक्वार्टर पर खून के धब्बे इसकी चीख-चीख कर गवाही दे रहे हैं। इसके अलावा इस हमले में 5 इजराइली सैनिकों की मौत की खबर है और 9 सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि हिजबुल्लाह के ड्रोन हमले से इजराइल को अब तक इतना बड़ा नुकसान नहीं हुआ था।

हिजबुल्लाह का ड्रोन दक्षिणी हाइफा के बेन्यामिना में गोलानी ब्रिगेड बेस पर गिरा। इस बेस पर योम ए किप्पूर का डिनर चल रहा था। इजराइल के 500 जवान इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस डिनर के दौरान ही हिजबुल्लाह ने ड्रोन हमला किया था। जब ये ड्रोन विस्फोट हुआ तब बेस पर चारों तरफ अफरा तफरी मच गई है।

चारों तरफ छाने वाला है घंघोर अंधेरा, बंद हो जाएंगे फोन-इंटरनेट, इस वजह से छिड़ेगी तीसरे विश्व युद्ध की जंग

इस ऑपरेशन के लिए हिजबुल्लाह ने की थी बड़ी प्लानिंग के साथ

हिजबुल्लाह ने ये दावा किया है कि जब उसने ये हमला किया था तब उस समय इजरायल का सेना प्रमुख हारजी हालेवी बेस पर मौजूद थे। जानकारी के अनुसार हालेवी सैनिकों के साथ डिनर कर रहे थे। हिज्ब के ड्रोन हमले में इजराइली सेना प्रमुख भी घायल हुए हैं, लेकिन हमले के कुछ ही घंटे बाद हारजी हालेवी गोलानी ब्रिगेड के बेस पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया है। इस दौरान रक्षा मंत्री योव गैलांट भी हमले वाली जगह पर मौजूद थे। दोनों ने मिलकर इस घटना से हुए नुकसान का जायजा लिया है। 

ये 5 राशियां भूलकर भी न गंवा दे ये सुनहरा मौका…कल शरद पूर्णिमा पर इन जातकों के लिए खुलने वाले है कुबेर के भंडार?

हिजबुल्लाह के इस हमले से इजरायल के डिफेंस सिस्टम पर उठ रहे सवाल

हिजबुल्लाह ने जिस ड्रोन से इजरायल पर हमला किया है। वो रूस और ईरान से मिलने की आशंका की जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, इस ड्रोन को ईरान ने बनाया है और इसका नाम मिरसाद है। हम आपको बताते चले कि हिजबुल्लाह ने इस ऑपरेशन का नाम खैबर रखा है। हिजबुल्लाह ने इसको लेकर संकेत 10 अक्टूबर को ही दे दिये थे। इसके बारे में बताया जा रहा है कि हिजबुल्लाह ने ऑपरेशन हुदहुद ड्रोन चलाया और इजराइली सैन्य ठिकानों के वीडियो रिकॉर्ड किए थे। तीन दिन के अंदर ही हिजबुल्लाह ने गोलानी ब्रिगेड के मुख्यालय पर सटीक ड्रोन हमला किया और इस हमले में इजराइल को अबतक का सबसे बड़ा नुकसान हुआ है।

कभी भी शुक्रवार के दिन जो दिख जाएं यह फूल तुरंत लीजिएगा तोड़, हर कर्जे से पा लेंगे मुक्ति पढ़े पूरी विधि….?

Tags:

hezbollah attackIndia newsindianewsInternational News in HindiIsrael-Hezbollah Warlatest newslatest news in hindiWorld News In Hindiइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT