India News (इंडिया न्यूज), USA Defense Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप धीरे-धीरे अपनी टीम बना रहे हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि टीम बनने से पहले ही विवादों में घिर गई है। इसी कड़ी में एक और विवादित मामला सामने आया है। राष्ट्रपति द्वारा चुने गए अमेरिकी रक्षा सचिव पद के उम्मीदवार पीट हेगसेथ की मां ने उन पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और नैतिकता की कमी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला तब चर्चा में आया जब न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक ईमेल सार्वजनिक किया।
दरअसल, पीट हेगसेथ की मां पेनेलोप हेगसेथ ने अपने ईमेल में लिखा था कि जिन महिलाओं को तुमने किसी न किसी तरह से नुकसान पहुंचाया है, उनकी ओर से मैं कहती हूं। खुद को सुधारो और अपने अंदर झांको।” उन्होंने आगे कहा कि वह अपने बेटे से प्यार करती हैं, लेकिन उसके किए पर शर्मिंदा हैं। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, यह ईमेल कुछ साल पहले का है। पेनेलोप ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि, उन्होंने वह ईमेल गुस्से और भावना में लिखा था। बाद में उन्होंने अपने बेटे से माफी मांगी और कहा कि उनके द्वारा लगाए गए आरोप सही नहीं थे। उन्होंने कहा, “मैं अपने बेटे को जानती हूं, वह एक अच्छा पिता और पति है।
USA Defense Secretary(ट्रंप ने पीट हेगसेथ को बनाया रक्षा मंत्री)
पीट हेगसेथ के नामांकन के बाद महिलाओं के प्रति उनके व्यवहार को लेकर चिंता और बढ़ गई है। सीनेट की पुष्टि सुनवाई में यह मामला चर्चा का विषय बन सकता है। बता दें कि, पीट हेगसेथ फॉक्स न्यूज के होस्ट और सेना के दिग्गज भी हैं। वह और ट्रंप एक-दूसरे के कट्टर समर्थक हैं। ट्रंप ने उन्हें मजबूत, बुद्धिमान और अमेरिका फर्स्ट में विश्वास रखने वाला बताया। सोशल मीडिया पर उनके नामांकन की घोषणा करते हुए ट्रंप ने हेगसेथ की तारीफ की है।