India News(इंडिया न्यूज),Myanmar Attack: चीन-म्यांमार की सीमा के पास एक शरणार्थी शिविर में हुए हमले में महिलाओं और बच्चों समेत 30 से अधिक लोग के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। वहीं हमले की जानकारी देते मानवाधिकार समूह ने बताया कि, म्यांमार के उत्तरी राज्य कांचिम में विस्थापितों का शिविर बना था। इसके साथ आरोप लगाया कि, म्यांमार की सेना पर सोमवार देर रात विस्थापितों के शिविर पर हवाई हमला किया।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, शरणार्थी शिविर में हुए हमलों में 30 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। जिसमें 13 बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इसके साथ हीं इस पूरे हमले की जानकारी देते हुए काचिन ह्यूमन राइट्स वॉत के प्रवक्ता ने बताया कि, लाईजा के उत्तरी भाग में मुंग लाई हकियेत विस्थापन शिविर म्यांमार के दूसरे बड़े शहर मांडले से 324 किलोमीटर उत्तर पूर्व में है। यहां 60 लोग घायल हुए हैं।
Myanmar Attack
हमले की खबर के बाद एक छात्र कार्यकर्ता ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, विस्फोट से पूरा शहर हिल गया था और निवासी अपने घरों को खाली कर रहे हैं। हमले के बाद लाईजा शहर चीनी सीमा के करीब है और उसके आसपास विस्थापन शिविरों में रहने वाले कई नागरिकों के घर हैं।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.