संबंधित खबरें
सीरिया के बाद इस मुस्लिम देश में मची तबाही, मंजर देख कांप गए मुसलमान, मौत के आकड़े जान उड़ जाएगा होश
कुवैत में पीएम मोदी को ऐसा क्या मिला जिससे दुश्मनों की उड़ी होश, 20वीं बार कर दिखाया ऐसा कारनामा..हर तरफ हो रही है चर्चा
दुनिया की सबसे महंगी करेंसी डॉलर नहीं, इस इस्लामिक देश की मुद्रा का पूरी दुनिया में बजता है डंका, वजह जान फटी रह जाएंगी आंखें
PM Modi के मजबूत नेतृत्व के सामने झुकी अमेरिका, बदलना पड़ा ये कानून, मुंह ताकते रह गए जिनपिंग-शहबाज
न अमेरिका, न यूरोप, 1 टीवी शो की वजह से रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ गई जंग, वो एक्टर जो आगे चलकर बना राष्ट्रपति और बर्बाद कर दिया अपना देश
दुश्मनों के बदले अपने ही लड़ाकू विमान पर दाग दिया गोला, अब दुनिया में बन रहा है मजाक, जाने जेट पायलटों का क्या हुआ हाल?
India News (इंडिया न्यूज), NASA: पृथ्वी की ओर एक बड़ी तबाही बढ़ रही है। जिसका नाम है 2007 FT3 एस्टेरॉयड। इसकी जानकारी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने दी है। नासा की ओर से मंगलवार को इस पर बड़ा अलर्ट जारी करते हुए बताया गया कि एक ‘खोए हुए एस्टेरॉयड’ के पृथ्वी से 2024 में टकराने की बहुत अधिक आशंका है। फिलहाल ये खतरनाक एस्टेरॉयड अंतरिक्ष में है। जिसके अगले साल तक पृथ्वी से टकराने की आशंका है। इसके साथ ही नासा ने इस एस्टेरॉयड को लेकर कई अहम जानकारी दी है।
नासा की मानें तो ”वर्तमान में 32,000 से अधिक नियर-अर्थ एस्टेरॉयड (NEAs) और 120 से अधिक ज्ञात शॉर्ट-पीरियड नियर अर्थ-कॉमेट (NECs) हैं। अगर उन्हें सफलतापूर्वक रोका नहीं गया तो इनमें से प्रत्येक स्पेस इलीमेंट पृथ्वी पर किसी न किसी रूप में विनाश का कारण बनने की क्षमता रखता है। इनमें से अधिकांश ज्ञात एस्टेरॉयड्स को NASA के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज़ (CNEOS) द्वारा ट्रैक किया जाता है। एस्टेरॉयड संभावित रूप से अक्टूबर 2024 तक ग्रह से टकरा सकता है।”
जानकारी के अनुसार 2007 में, वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में एक एस्टेरॉयड को देखा था। जिसे 2007 FT3 नाम दिया है। जो कि एक एस्टेरॉयड के रूप में सामने आई थी, लेकिन जल्द ही वह अपना फ्लाइट पाथ (उड़ान पथ) खो बैठी और वैज्ञानिक उसका पता लगाने में चूक गए। एस्टेरॉयड के पास केवल 1.2 दिनों का छोटा ऑब्जरवेशन आर्क था, जिसके बाद इसे वैज्ञानिकों द्वारा टारगेट ऑब्जरवेशन से इसे रीकवर्ड नहीं किया जा सका। तब से ही इसे अब तक नहीं देखा गया है।
नासा की मानें तो ”इस एस्टेरॉयड ने शायद अब पृथ्वी पर वापस आने का रास्ता खोज लिया है। संभावना है कि 2007 FT3 अगले साल पृथ्वी से टकराएगा। नासा का सुझाव है कि 2007 एफटी3 के अक्टूबर 2024 में पृथ्वी से टकराने की संभावना 0.0000087 प्रतिशत या 11.5 मिलियन में से 1 है। मार्च 2024 में इसके पृथ्वी से टकराने की एक और संभावना है, जिसकी संभावना 0.0000096 प्रतिशत या 1 करोड़ में से 1 के बराबर आंकी गई है। इन दोनों ही आशंकाओं को लेकर कहा गया है कि दोनों ही मामलों में, एस्टेरॉयड में 2.6 बिलियन टन टीएनटी के विस्फोट के बराबर ऊर्जा जारी करने की क्षमता है।
नासा का अनुमान है कि, ”दोनों ही मामलों में, एस्टेरॉयड और पृथ्वी की टक्कर से निकलने वाली ऊर्जा की मात्रा काफी मात्रा में क्षेत्रीय विनाश का कारण बन सकती है। अंतरिक्ष एजेंसी की मानें तो यह संभवतः 5 अक्टूबर 2024 को पृथ्वी से टकराएगा। ऐसे अन्य एस्टेरॉयड भी हैं जो पृथ्वी के करीब आ रहे हैं जो संभावित रूप से इस तरह की तबाही का कारण बन सकते हैं। एक वस्तु, जिसे 29075 (1950 डीए) के नाम से जाना जाता है, नासा की सूची में दूसरी सबसे जोखिम भरी चट्टान है।1950 में खोजे जाने के बाद से यह वैज्ञानिकों की नजरों से दूर था, लेकिन अब इसका पता लग गया है। इसके 16 मार्च, 2880 को पृथ्वी से टकराने की 0.0029 प्रतिशत या 34,500 में से 1 संभावना है, जो भविष्य में एक समय का रास्ता है।
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.