Hindi News / International / Nasas Warning

NASA's warning : धरती की तरफ बढ़ रहा भयानक खतरा

NASA’s warning इंडिया न्यूज, वाशिंगटन : NASA’s warning इन दिनों अंतरिक्ष में धरती के लिए एक खतरा मंडरा रहा है। आने वाले दिनों में यह यदि पृथ्वी से टकराता है तो बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाएगा। विज्ञानिकों का कहना है कि यदि यह पृथ्वी से टकराता तो वहां पर भयानक तबाही मचा सकता है। इसे लेकर […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

NASA’s warning

इंडिया न्यूज, वाशिंगटन :

मटन के शौकीन अमेरिका के उपराष्ट्रपति कैसे एक भारतीय लड़की की वजह से खाने लगे वेज, दिलचस्प है जेडी वेंस और उषा की प्रेम कहानी

NASA’s warning

NASA’s warning इन दिनों अंतरिक्ष में धरती के लिए एक खतरा मंडरा रहा है। आने वाले दिनों में यह यदि पृथ्वी से टकराता है तो बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाएगा। विज्ञानिकों का कहना है कि यदि यह पृथ्वी से टकराता तो वहां पर भयानक तबाही मचा सकता है। इसे लेकर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चेतावनी दी है कि एक विशाल एस्टेरॉयड धरती की ओर आ रहा है।

हैरानी की बात यह है कि यह एस्टेरॉयड फ्रांस के एफिल टॉवर के आकार से भी बड़ा है। नासा ने इसको संभावित रूप से खतरनाक एस्टेरॉइड की श्रेणी में रखा है। इस एस्टेरॉयड के धरती से टकराने पर परिणाम भयानक हो सकता है लेकिन राहत की बात यह है कि यह हमारी धरती से काफी दूर से गुजर जाएगा और इतना ही नहीं धरती से होकर गुजरने के बाद इस तरह एस्टेरॉयड कम से कम 10 साल तक यहां नहीं आएगा।

NASA’s warning 11 दिसंबर को बेहद पास से गुजरेगा एस्टेरॉयड

नासा के अनुमान के मुताबिक यह 11 दिसंबर तक धरती के बेहद पास गुजरेगा। इस एस्टेरॉयड की दूरी 3.9 मिलियन किलोमीटर यानि धरती और चांद के बीच की दूरी का 10 गुना है। एस्टेरॉयड 330 मीटर लंबा है। एक रिपोर्ट के हवाले से यह भी बताया गया है कि अंतरिक्ष में मौजूद 90 फीसदी एस्टेरॉयड इससे छोटे हैं।

Also Read : Ban Lifted In America जा सकेंगे अब भारतीय

 

Tags:

World's Breaking news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue