Hindi News / International / Nasrullahs Secret Was Buried In The Bunker Israel Got The Jackpot In The Ground Operation America Was Also Surprised After The Revelation Of The Tunnel

Video Viral: बंकर में दफन था नसरुल्लाह का राज…ग्राउंड ऑपरेशन में इजरायल के हाथ लगा जैकपॉट, सुरंग के खुलासे के बाद अमेरिका भी हैरान

India News (इंडिया न्यूज),Israel Hezbollah War:दक्षिणी लेबनान में इजरायली सेना को बड़ी सफलता मिली है। जमीनी अभियान के दौरान आईडीएफ बलों ने एक भूमिगत बंकर से हिजबुल्लाह के एक लड़ाके को पकड़ लिया है। आईडीएफ के अनुसार, सैनिकों ने एक इमारत के अंदर एक सुरंग शाफ्ट की पहचान की, जो करीब सात मीटर नीचे 50 […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Israel Hezbollah War:दक्षिणी लेबनान में इजरायली सेना को बड़ी सफलता मिली है। जमीनी अभियान के दौरान आईडीएफ बलों ने एक भूमिगत बंकर से हिजबुल्लाह के एक लड़ाके को पकड़ लिया है। आईडीएफ के अनुसार, सैनिकों ने एक इमारत के अंदर एक सुरंग शाफ्ट की पहचान की, जो करीब सात मीटर नीचे 50 वर्ग मीटर के कमरे में जाती थी। इस बंकर में हिजबुल्लाह का एक आतंकवादी छिपा हुआ था। आईडीएफ ने बताया कि बंकर के अंदर हथियार और अन्य सामान भी मिले हैं। अभियान के वीडियो में देखा जा सकता है कि हिजबुल्लाह के लड़ाके को पकड़ते समय आईडीएफ के सैनिक उसे अरबी भाषा में सिर्फ अंडरवियर और जूते पहने हुए ही धीरे-धीरे बंकर से बाहर आने का निर्देश दे रहे हैं।

भेजा गया इजरायल

आईडीएफ ने हिजबुल्लाह के लड़ाके को पकड़कर पूछताछ के लिए इजरायल भेज दिया है। हिजबुल्लाह के लड़ाके को जिंदा पकड़ना इजरायली सेना को बड़ी सफलता दिला सकता है और इससे वे हिजबुल्लाह के गुप्त ठिकानों के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं। 21 और गांवों को खाली कराने के आदेश इजरायली सेना लगातार लेबनान के अंदर घुस रही है। पहले इजरायली लड़ाकू विमान आसमान से बमबारी कर रहे हैं, फिर तबाही मचाने के बाद सेना आगे बढ़ रही है। अब इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान के 21 और गांवों को खाली करने का आदेश दिया है, ऐसा लग रहा है कि इजरायल लेबनान के साथ भी गाजा जैसा व्यवहार कर सकता है।

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का 2027 के चुनावों के लिए रास्ता हुआ साफ, मरीन ली पेन को कोर्ट ने सुनाई सजा, 5 साल तक अब नहीं लड़ पाएंगी चुनाव

israel hezbollah war

2 हजार लोगों की मौत

इजरायल 23 सितंबर से लेबनान पर हमला कर रहा है। इजरायली हमलों में अब तक करीब 2 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा कम से कम 10 लाख लोगों को अपने घरों से विस्थापित होना पड़ा है।

जरायल की कार्रवाई की निंदा

फ्रांस समेत कई पश्चिमी देशों ने लेबनान में इजरायल की कार्रवाई की निंदा की है। वहीं इजरायली सेना ने लेबनान सीमा पर तैनात यूएन शांति सेना पर भी हमला किया है, जिसके बाद अमेरिका समेत 40 देशों ने पत्र लिखकर इजरायल से यूनिफिल सैनिकों पर हमला न करने की अपील की है।

बिना किसी हथियार के ही इस मुस्लिम देश के लिए काल बना इजरायल…मचाया इतना तांडव की कांप गए कई इस्लामिक देश,नेतन्याहू के मास्टर प्लान ने उड़ाया ताकतवर देशों की नींद

Tags:

India newsIsrael-Hezbollah Warइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue