संबंधित खबरें
दुनिया के सबसे ताकतवर देश में चीन को लगा बड़ा झटका, टिकटॉक लग सकता बैन
जिस जमीन के टुकड़े ने इंसानों को बनाया हैवान, लील गई 46788 लोगों की जान, युद्धविराम के बाद कौन करेगा उसपे राज?
रूस और यूक्रेन जंग के भेट चढ़ रहे हैं भारतीय, विदेश मंत्रालय ने किया हैरान करने वाला खुलासा, सुन दंग रह गए लोग
नेतन्याहू की हुई हार! मुसलमानों के आगे क्यों झुक गए इजरायल के पीएम?अपने ही मंत्रियों ने दे डाली धमकी
China को मिला कर्मों को फल, Xi Jinping को जनता ने दिया ऐसा श्राप, अचानक दुनिया भर में क्यों हुई थू-थू?
दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के बीच कहां है भारत? सुनकर कांप जाएगा यूरोप, फूट-फूटकर रोएगा पाकिस्तान
India News (इंडिया न्यूज),Israel Hezbollah War:दक्षिणी लेबनान में इजरायली सेना को बड़ी सफलता मिली है। जमीनी अभियान के दौरान आईडीएफ बलों ने एक भूमिगत बंकर से हिजबुल्लाह के एक लड़ाके को पकड़ लिया है। आईडीएफ के अनुसार, सैनिकों ने एक इमारत के अंदर एक सुरंग शाफ्ट की पहचान की, जो करीब सात मीटर नीचे 50 वर्ग मीटर के कमरे में जाती थी। इस बंकर में हिजबुल्लाह का एक आतंकवादी छिपा हुआ था। आईडीएफ ने बताया कि बंकर के अंदर हथियार और अन्य सामान भी मिले हैं। अभियान के वीडियो में देखा जा सकता है कि हिजबुल्लाह के लड़ाके को पकड़ते समय आईडीएफ के सैनिक उसे अरबी भाषा में सिर्फ अंडरवियर और जूते पहने हुए ही धीरे-धीरे बंकर से बाहर आने का निर्देश दे रहे हैं।
आईडीएफ ने हिजबुल्लाह के लड़ाके को पकड़कर पूछताछ के लिए इजरायल भेज दिया है। हिजबुल्लाह के लड़ाके को जिंदा पकड़ना इजरायली सेना को बड़ी सफलता दिला सकता है और इससे वे हिजबुल्लाह के गुप्त ठिकानों के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं। 21 और गांवों को खाली कराने के आदेश इजरायली सेना लगातार लेबनान के अंदर घुस रही है। पहले इजरायली लड़ाकू विमान आसमान से बमबारी कर रहे हैं, फिर तबाही मचाने के बाद सेना आगे बढ़ रही है। अब इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान के 21 और गांवों को खाली करने का आदेश दिया है, ऐसा लग रहा है कि इजरायल लेबनान के साथ भी गाजा जैसा व्यवहार कर सकता है।
IDF troops in southern Lebanon uncover a Hezbollah bunker 7 meters underground, with a Hezb fighter hiding inside. He surrenders, and according to the IDF, is taken to a detention facility inside of Israel. pic.twitter.com/2A6IkBXQEx
— Lazar Berman (@Lazar_Berman) October 13, 2024
इजरायल 23 सितंबर से लेबनान पर हमला कर रहा है। इजरायली हमलों में अब तक करीब 2 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा कम से कम 10 लाख लोगों को अपने घरों से विस्थापित होना पड़ा है।
फ्रांस समेत कई पश्चिमी देशों ने लेबनान में इजरायल की कार्रवाई की निंदा की है। वहीं इजरायली सेना ने लेबनान सीमा पर तैनात यूएन शांति सेना पर भी हमला किया है, जिसके बाद अमेरिका समेत 40 देशों ने पत्र लिखकर इजरायल से यूनिफिल सैनिकों पर हमला न करने की अपील की है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.