Nepal accident
इंडिया न्यूज, काठमांडु :
Nepal accident
Nepal accident दक्षिणी नेपाल में भारत से सटे इलाके रौतहट में एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में भारत के चार लोगों की मौत होने की सूचना है। हादसा एक वाहन के तालाब में गिर जाने के चलते हुआ। जिसमें उसमें सवार 4 भारतीयों की मौत हो गई। नेपाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमुमान लगाया जा रहा है कि वाहन का चालक और इसमें सवार लोग संभवत: नशे में थे।
रौतहट जिले के एसपी बिनोद घिमिरे ने बताया कि मारे गए सभी लोग बिहार के रहने वाले थे, जिनकी पहचान दिनानाथ साह (25), अरुण साह (30), दिलीप महतो (28) और अमित महतो (27) के रूप में हुई है। यमुनामई ग्रामीण नगर निगम के तहत गौर-चंद्रपुर रोड पर चाक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार तालाब में जा गिरा।
एसपी बिनोद घिमिरे ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने कार विंडशील्ड को तोड़कर लोगों को निकालने की कोशिश की लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। इनके पास मिले आधार कार्ड से इनकी पहचान हुई।
पुलिस ने बिहार में संबंधित पुलिस से संपर्क किया है। मृतक के परिजन रविवार को सुबह पहुंचे और शवों की पहचान की। पुलिस ने कहा कि वाहन को बाहर निकाल लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
Also Read : BH Series के तहत वाहनों का पंजीकरण शुरू
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.