संबंधित खबरें
Trump के शपथ ग्रहण समारोह में किसपर आंख सेकते नजर आए Mark Zuckerberg, वायरल तस्वीर देख अमेजन के मालिक का क्यों चढ़ा पारा?
Trump ने राष्ट्रपति बनते ही अपने फैसलों से पूरी दुनिया को चौंकाया, जानें अमेरिका में आज से क्या-क्या हो जाएगा गैर कानूनी?
Trump की इस डिपार्टमेंट का हिस्सा नहीं होंगे विवेक रामास्वामी, व्हाइट हाउस के इस फैसले से सकते में आ गए सभी भारतीय
PM Modi ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, उधर अमेरिका के संघीय कर्मियों पर कहर बनकर टूटे Trump, मच गई चीत्कार
शपथ लेते ही Biden पर टूट पड़े Trump, पिछली सरकार के 78 फैसलों को किया रद्द, थर-थर कांपने लगे अमेरिकी
डोनाल्ड ट्रंप के इन 10 बड़े फैसलों से चौंक गए दुनिया भर के देश, चीन से लेकर मैक्सिको तक हर तरफ मचा हंगामा
India News (इंडिया न्यूज), Netanyahu Warns UNIFIL: मध्य-पूर्व में चल रहा टेंशन शांत होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इजरायल की सेना ने दक्षिणी लेबनान में अपना अभियान शुरू कर दिया है। सेना का कहना है कि हिजबुल्लाह के लड़ाके इस इलाके में छुपे हुए हैं। वहीं इस अभियान के दौरान लेबनान में मौजूद संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिक और इजरायली सेना आमने-सामने आ गए हैं। बीते दिन इजरायल के टैंको ने यूनिफिल के गेट को तबाह कर दिया।इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 14 अक्टूबर को उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि इजरायली सैनिकों ने लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल के सदस्यों को जानबूझकर निशाना बनाया है।
बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला करते समय UNIFIL कर्मियों को नुकसान पहुंचाने से बचने की पूरी कोशिश की। उन्होंने कहा कि इजरायल ने बार-बार UNIFIL से खतरे से दूर रहने के लिए कहा। इसने बार-बार उनसे युद्ध क्षेत्र को अस्थायी रूप से छोड़ने के लिए कहा, जो लेबनान के साथ इजरायल की सीमा के ठीक बगल में है। उन्होंने आगे कहा कि हिजबुल्लाह इजरायली शहरों और समुदायों पर हमला करते समय UNIFIL की सुविधाओं और ठिकानों का कवर के रूप में उपयोग करता है। नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने UNIFIL के सदस्यों से उस दिन संघर्ष क्षेत्रों को खाली करने की अपील की थी, जिस दिन इजरायल ने हिजबुल्लाह आतंकवादियों को खत्म करने के लिए लेबनान में जमीनी अभियान शुरू की थी।
UNIFIL – get out of harm’s way! pic.twitter.com/vCnw7XLWCo
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) October 14, 2024
नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल UNIFIL या लेबनान के लोगों से नहीं लड़ रहा है। यह ईरान के प्रॉक्सी संगठन हिज्बुल्लाह से लड़ रहा है, जो लेबनान के इलाके का इस्तेमाल इजरायल पर हमला करने के लिए करता है। उन्होंने आगे कहा कि हिजबुल्लाह ने पिछले साल 8 अक्टूबर को बिना किसी उकसावे के इजरायल पर हमला किया था। नेतन्याहू ने दुख जताते हुए कहा कि हमें UNIFIL कर्मियों को हुए किसी भी नुकसान के लिए खेद है और IDF ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को भेजे गए संदेश में, नेतन्याहू ने कहा था कि UNIFIL सदस्यों को वापस बुलाने से इनकार करने से वे हिज़्बुल्लाह के बंधक बन जाते हैं, जिससे उनके और इजरायली सैनिकों के जीवन को खतरा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.