Nicolas Maduro Future in America Custody: अमेरिका ने सद्दाम को गिरफ्तार कर ईराक में मुकदमा चलाया और फांसी की सजा हुई. लेकिन वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर मुकदमा अमेरिका में ही चलेगा ऐसा क्यों?
Nicolas Maduro Future in America Custody
Nicolas Maduro Future in America Custody: किसी भी देश के राष्ट्रपति को उसी के घर से उठा लेना आसान नहीं होता. लेकिन वेनेजुएला के राष्ट्रपति के साथ जो हुआ वो अब इतिहास बन चुका है. अमेरिका की आर्मी राजधानी काराकस में सीक्रेटली एंटर करती है और प्रेसिडेंट मादुरो और उनकी पत्नी को उठाकर अपने साथ ले जाती है.अब अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो का बयान भी सामने आया, जिसमें मादुरो के भविष्य को लेकर बड़ा खुलासा किया गया. सीनेटर माइक ली के मुताबिक, रुबियो ने इस बात पर मुहर लगा दी कि मादुरो को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें अमेरिका लाकर उन पर आपराधिक आरोपों के तहत मुकदमा चलाया जाएगा.
रिपोर्ट के अनुसार, मादुरो की गिरफ्तारी के अलावा वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई नहीं की गई. ट्रंप प्रशासन ने मैसेज दिया कि सैन्य चरण पूरा हो गया और अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मार्को रुबियो के बयानों से साफ होता है कि मदुरो का फ्यूचर अब काराकस के महलों की बजाय अमेरिकी अदालतों और जेल में कटेगा. बता दें कि मादुरो पर नार्को-टेररिज्म, ड्रग तस्करी और भ्रष्टाचार के आरोप हैं. अमेरिका के न्याय विभाग ने पहले से ही उन पर करोडों डॉलर का इनाम रखा था. अमेरिका में उन पर अदालत में मुकदमा चलेगा.
अमेरिका ने स्पष्ट कर दिया कि वह अपने पड़ोस में किसी तरह का टेररिज्म को बर्दाश्त नहीं करेगा. इस घटना से रूस, चीन और ईरान को भी झटका लगा. क्योंकि, इन कंट्री के लिए साउथ अमेरिका में घुसने का पास मदुरो के पास से होकर जाता था. अमेरिका उन्हें एक मिसाल के तौर यह कार्रवाई करना चाहता है, जिससे लैटिन अमेरिका के अन्य तानाशाहों को वार्निंग मिल सके. फिलहाल, वेनेजुएला राजनीतिक अस्थिरता से गुजर रहा है और नए मोड़ पर खड़ा है. ऐसे में अमेरिका का कंट्रोल वहां पर देखने को मिल सकता है.
बता दें कि रूस के विदेश मंत्रालय ने इस घटना पर निंदा की और संयम बरतने की बात कही. चीन ने घटना के बाद आपातकात मीटिंग बुलाई. इन सब के बीच नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का भी बयान सामने आया. किम जोंग उन ने अमेरिका को सीधी धमकी दे डाली. उत्तर कोरियाई तानाशाह ने कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति को तुरंत रिहा किया जाए नहीं तो गंभीर वैश्विक परिणाम होंगे. फिलहाल, देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या नया मोड़ निकलकर आता है?
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video On Social Media) हो रहे टिकटॉकर अलीना…
नई दिल्ली, जनवरी 28: प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और सनातन धर्म की प्रखर आवाज मोरारी बापू…
युवाओं में तो एडवेंचर बाइकों का खासा क्रेज रहता है. आज हम आपको कुछ ऐसी…
K9 सार्जेंट ब्लिट्ज नामक पुलिस कुत्ते की एक प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल…
जब से सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगर से सन्यास लिया है, लोग उनके बारे…
Private Jet Insurance Coverage: क्या प्राइवेट प्लेन के पैसेंजर भी इंश्योरेंस से कवर होते हैं? किस…