Hindi News / International / Nicolas Storm In America Emergency Declared In Many Places

अमेरिका में निकोलस तूफान का खतरा, कई जगह इमरजेंसी घोषित

इंडिया न्यूज, ह्यूस्टन: अमेरिका में निकोलस तूफान (Nicolas Storm) का खतरा बढ़ गया है। इस तूफान ने टेक्सास और लुसियाना में दस्तक दे भी दी है। यहां भारी बारिश शुरू होने के बाद तटीय क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। तेज हवाओं के साथ समुद्र में तूफानी लहरें चल रही हैं। राष्ट्रीय […]

BY: Vir Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, ह्यूस्टन:

अमेरिका में निकोलस तूफान (Nicolas Storm) का खतरा बढ़ गया है। इस तूफान ने टेक्सास और लुसियाना में दस्तक दे भी दी है। यहां भारी बारिश शुरू होने के बाद तटीय क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। तेज हवाओं के साथ समुद्र में तूफानी लहरें चल रही हैं। राष्ट्रीय मौसम विभाग ने टेक्सास (Texas) से लेकर लुसियाना (Louisiana) और दक्षिण मिसीसिपी तक 10 से लेकर 20 इंच तक बारिश होने की आशंका जताई है। बाढ़ की चेतावनी भी जारी की गई है। नेशनल हरीकेन सेंटर के अनुसार निकोलस तूफान माटागार्डा में स्थानीय समय के अनुसार रात एक बजे टकराया। इस कारण 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलना शुरू हो गई। टेक्सास में तूफान के दस्तक देने के एक दिन बाद यह लुसियाना पहुंच जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लुसियाना में इमरजेंसी घोषित कर दी है। व्हाइट हाउस ने बताया कि प्रशासन ने नागरिकों तक सभी तरह की मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबाट ने बताया कि तूफान का प्रसार धीमी गति से होगा और यह कई दिन तक रहेगा। बाढ़ से निपटने के लिए हेलीकाप्टर और मोटरबोट तैनात कर दी गई हैं। ह्यूस्टन में साल 2017 में हार्वे तूफान ने जबर्दस्त तबाही मचाई थी। इसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

अंधाधुंध फायरिंग से दहल उठा कनाडा, मौत के मुंह में पहुंच गए 11 लोग, गोलियों की गरगराहट से कांप गए कनाडाई

हाल ही में ‘आइडा’ ने बरपाया था कहर

गौरतलब है कि हाल ही में लुसियाना व टेक्सास क्षेत्र में आइडा तूफान ने कहर बरपाया था। इससे कई लोगों की मौत हो गई थी। ह्यूस्टन के मेयर सिल्वेस्टर टर्नर ने बताया कि भारी बारिश को देखते हुए जनता से सड़कों और राजमार्ग पर जाने से बचने को कहा गया है। उन्होंने कहा, हम नहीं जानते हैं कि तूफान के कारण कितनी बारिश होने वाली है। ह्यूस्टन में स्कूल-कालेज बंद कर दिए गए हैं। उड़ानें, बस और ट्रेन सेवा भी रोक दी गई हैं।

Tags:

dangerstormUS

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue