India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Afraid of RAW: अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए पाकिस्तान ने भारत पर देश के बाहर आतंकियों के खिलाफ कथित अभियान चलाने का आरोप लगाया है। यानि पाकिस्तान भारत की खुफिया एजेंसी रॉ से डरा हुआ है। इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ”भारत का (आतंकवादियों का) हत्याओं और अपहरणों का अभियान पाकिस्तान के बाहर भी फैल गया है।” उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क से सिर्फ पाकिस्तान ही प्रभावित नहीं है, बल्कि इसने वैश्विक स्तर पर चिंताएं बढ़ा दी हैं।
अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने भारत पर कई आरोप लगाए थे। अपनी हालिया रिपोर्ट में अखबार ने भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) पर पाकिस्तान के अंदर लगातार हत्याएं करने का आरोप लगाया था। अखबार ने कहा था कि भारत साल 2021 से ऐसा कर रहा है। वाशिंगटन पोस्ट के अलावा ब्रिटिश मीडिया आउटलेट द गार्जियन ने भी इसी तरह का दावा किया था। अखबार ने दावा किया था कि भारत ने विदेश में रहने वाले 20 आतंकियों को मारने की योजना बनाई थी। कई आतंकी मारे भी गए। अखबार ने आरोप लगाया था कि भारतीय पीएम मोदी को इस योजना की जानकारी थी। अब पाकिस्तान ने इन दावों के आधार पर जवाब दिया है।
Mumtaz Zahra Baloch
वही पाकिस्तान जो इस बार अमेरिकी रिपोर्ट का हवाला देकर भारत पर आरोप लगा रहा है, उसने उस अमेरिकी रिपोर्ट को खारिज कर दिया था जिसमें अमेरिका ने पाकिस्तान के आम चुनावों में धांधली को लेकर सवाल उठाए थे। उस समय मुमताज जेहरा बलूच अमेरिका पर भड़की थीं। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान रचनात्मक बातचीत और भागीदारी में विश्वास करता है। अमेरिका का यह प्रस्ताव न तो रचनात्मक है और न ही उद्देश्यपूर्ण।