Hindi News / International / Pakistan Afraid Of Raw Mumtaz Zahra Baloch Said India Is Entering Other Countries And Killing

भारत की खुफिया एजेंसी पाकिस्तान में कर रही ऐसे कांड, RAW से कांप गईं दुश्मन देश की विदेश मंत्रीं, क्यों बोलीं 'घर में घुसकर मार रहा'?

Pakistan Afraid of RAW: अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए पाकिस्तान ने  भारत पर देश के बाहर आतंकियों के खिलाफ कथित अभियान चलाने का आरोप लगाया है।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Afraid of RAW: अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए पाकिस्तान ने  भारत पर देश के बाहर आतंकियों के खिलाफ कथित अभियान चलाने का आरोप लगाया है। यानि पाकिस्तान भारत की खुफिया एजेंसी रॉ से डरा हुआ है। इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ”भारत का (आतंकवादियों का) हत्याओं और अपहरणों का अभियान पाकिस्तान के बाहर भी फैल गया है।” उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क से सिर्फ पाकिस्तान ही प्रभावित नहीं है, बल्कि इसने वैश्विक स्तर पर चिंताएं बढ़ा दी हैं।

वाशिंगटन पोस्ट का बड़ा दावा 

अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने भारत पर कई आरोप लगाए थे। अपनी हालिया रिपोर्ट में अखबार ने भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) पर पाकिस्तान के अंदर लगातार हत्याएं करने का आरोप लगाया था। अखबार ने कहा था कि भारत साल 2021 से ऐसा कर रहा है। वाशिंगटन पोस्ट के अलावा ब्रिटिश मीडिया आउटलेट द गार्जियन ने भी इसी तरह का दावा किया था। अखबार ने दावा किया था कि भारत ने विदेश में रहने वाले 20 आतंकियों को मारने की योजना बनाई थी। कई आतंकी मारे भी गए। अखबार ने आरोप लगाया था कि भारतीय पीएम मोदी को इस योजना की जानकारी थी। अब पाकिस्तान ने इन दावों के आधार पर जवाब दिया है।

Myanmar Earthquake: शुक्रवार की नमाज़ के दौरान आया भूकंप, 700 से ज्यादा नमाजियों के मारे जाने की खबर, 60 मस्जिदें भी हुई तबाह

Mumtaz Zahra Baloch

Cancer के जिगरी दोस्त से कम नहीं ये 2 फूड्स, पहले बनाते है शरीर में जानलेवा गांठ, कैंसर डाइटिशियंस तक ने किया दांवा!

अमेरिका ने उठाए  पाकिस्तान पर सवाल

वही पाकिस्तान जो इस बार अमेरिकी रिपोर्ट का हवाला देकर भारत पर आरोप लगा रहा है, उसने उस अमेरिकी रिपोर्ट को खारिज कर दिया था जिसमें अमेरिका ने पाकिस्तान के आम चुनावों में धांधली को लेकर सवाल उठाए थे। उस समय मुमताज जेहरा बलूच अमेरिका पर भड़की थीं। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान रचनात्मक बातचीत और भागीदारी में विश्वास करता है। अमेरिका का यह प्रस्ताव न तो रचनात्मक है और न ही उद्देश्यपूर्ण।

तीन घंटे और सब कुछ राख…, इजरायल के एक वार ने ईरान समेत हिजबुल्लाह और हमास को किया चारों खाने चित्त, कांप गया मिडिल ईस्ट

Tags:

Mumtaz Zahra BalochPakistan Afraid of RAWRAW
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue