संबंधित खबरें
यूक्रेन ने युद्ध के मैदान में उतारी रोबोट सेना, रूसी सेना के खिलाफ दर्ज की पहली जीत, पुतिन की बढ़ गई सांसे
ट्रंप की दबंगई की चालू, चीन और यूरोपीय देशों के बाद इस देश को दे डाली धमकी, दुनिया भर में मची हड़कंप
'किसी भी तरह की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं…' जिसने दिया खाने को रोटी, पाकिस्तान उसी देश को दिखा रहा आंख
काहे की टॉप क्लास यूनिवर्सिटी, 17 मशहूर यूनिवर्सिटी चला रही गंदा धंधा, बरबाद होने की कगार पर यहां पढ़ रहे भारतीयों की किस्मत
जस्टिन ट्रूडो जैसा होगा मोहम्मद यूनुस का हाल, कनाडा की तरह बांग्लादेश ने भी लगाए संगीन आरोप, भारत की तरफ से मिलेगा करारा जवाब!
जिस देश ने किया था कुवैत पर हमला उसी का साथ दे रहा था भारत! जाने कैसे थे उस वक्त नई दिल्ली और इराक के रिश्ते?
India News(इंडिया न्यूज),Pakistani Arrested in Spain: स्पेन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पाकिस्तान मूल के 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि, इन पर देश में स्थित एक संदिग्ध जिहादी नेटवर्क फैलाने का आरोप है। इसके साथ ही आरोप ये भी आ रही है कि, इन आरोपियों पर ऑनलाइन जिहादी मैसेज और कट्टरता फैलाने का आरोप है। जहां पिछले महीने इज़राइल पर हमास के हमले के बाद से स्पेन में आतंकवाद विरोधी गतिविधियों को लेकर चेतावनी जारी की गई थी। जिस दौरान इसी दौरान स्पेन के सामान्य सूचना आयुक्त कार्यालय ने ये गिरफ्तारियां की हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, हिरासत में लिए गए सभी लोग पाकिस्तानी मूल के थे। इसके साथ ही बताया गया कि आरोपी वे कैटेलोनिया, वालेंसिया, गुइपुज़कोआ, विटोरिया, लोग्रोनो और लिलेडा में रहते थे। गिरफ्तार किए गए लोगों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया था।
चलिए अब आपको बतातें है कि, टीएलपी क्या है, टीएलपी पाकिस्तान का एक इस्लामी चरमपंथी राजनीतिक दल है। यह ग्रुप खुद को पैगंबर मोहम्मद का रखवाला बताता है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, पिछले महीने भी स्पेन की पुलिस ने इसी तरह का एक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया था जिसका मकसद धार्मिक कट्टरता फैला रहे लोगों को गिरफ्तार करना था। जिस अभियान के तहत चार संदिग्ध जिहादियों को गिरफ्तार किया था। उन चार संदिग्धों को ‘धर्मांतरण और जिहादी भर्ती’ के आरोप में ग्रेनाडा, ह्यूटोर-ताजार, बार्सिलोना और मैड्रिड में गिरफ्तार किया था।
इसके साथ ही जानकारी के अनुसार बता दें कि, गिरफ्तार आरोपी में 14 लोगों में एक आरोपी “खलीफा” नाम का है। जिसके बारे में अधिकारियों का कहना है कि, वह ‘कई समूहों का यह निर्माता और हेड था। इसने युवाओं को जिहादी पंथ में शामिल करने की कोशिश की थी। पकड़े गए लोगों में एक विवाहित जोड़ा भी शामिल था। यह कपल, जाहिर तौर पर इन ऑनलाइन और सोशल मीडिया के जरिए इस ग्रुप में शामिल हुआ था।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.