पुलिस अधिकारी महिला की बचाई जान
पुलिस ने उस महिला अधिकारी की भी सराहना की जिसने भीड़ को शांत करने की कोशिश की और महिला को रेस्तरां से बाहर निकाला। पाकिस्तान पुलिस ने महिला पुलिस की योग्यता के आधार पर कायदे आजम पुलिस पदक देने की सिफारिश की है। इस महिला पुलिस अधिकारी ने जिस तरह से भीड़ में काम किया वह काबिले तारीफ है।
"ASP Syeda Shehrbano Naqvi, the brave SDPO of Gulbarg Lahore, put her life in danger to rescue a woman from a violent crowd. For this heroic deed, the Punjab Police has recommended her name for the prestigious Quaid-e-Azam Police Medal (QPM), the highest gallantry award for law… pic.twitter.com/awHaIGVb9l
— Punjab Police Official (@OfficialDPRPP) February 25, 2024
महिला पुलिस अधिकारी ने लोगों से की अपील
सामने दिख रहे वीडियो में सैयदा शहरबानो नकवी भीड़ से किसी भी तरह की हिंसा न करने की अपील करती हुई नजर आ रही हैं। नकवी ने कहा कि, महिला अपने पति के साथ शॉपिंग करने गई थी। उन्होंने कुर्ता पहना हुआ था जिस पर कुछ शब्द लिखे हुए थे। जब कुछ लोगों ने यह देखा तो उन्होंने महिला से कुर्ता उतारने को कहा। वहां कुछ असमंजस की स्थिति थी।
महिला ने थाने में मांगी माफी
बाद में महिला को पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उसने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी। महिला ने कहा कि उसका किसी की धार्मिक भावनाओं का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था। मैंने कुर्ता सिर्फ इसलिए खरीदा क्योंकि उसका डिजाइन अच्छा था।
ये भी पढ़े-