Categories: विदेश

अमेरिकी यूनिवर्सिटी में मशहूर हुआ पालक पनीर, भारतीय छात्रों ने जीते 1.8 करोड़ रुपये

अमेरिका में कोलोराडो बोल्डर यूनिवर्सिटी में पालक पनीर गर्म करने के कारण उड़ी खुशबू का केस कोर्ट पहुंचा. भारतीय कपल ने ये केस जीत लिया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

Palak Paneer Case: क्या आपने कभी सुना है कि किसी व्यक्ति ने खाने को लेकर किसी पर केस कर दिया हो और बाद में वो उसे जीत भी गया हो. ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका में कोलोराडो बोल्डर यूनिवर्सिटी में. दरअसल, अमेरिका में कोलोराडो बोल्डर यूनिवर्सिटी में दो भारतीय PhD छात्रों ने भारतीय खाना खाने की अपनी पसंद को लेकर सिस्टमैटिक भेदभाव का सामना किया. उन्होंने अपनी गरिमा के साथ-साथ $200,000 (लगभग 1.8 करोड़ रुपये) का सिविल राइट्स सेटलमेंट भी जीता.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि ये पूरा मामला अमेरिका में कोलोराडो बोल्डर यूनिवर्सिटी की है, जहां पर दो भारतीय PhD छात्रों को भारतीय खाना खाने के कारण भेदभाव का सामना करना पड़ा. इसके कारण उनकी डिग्री भी रोक दी गई. इसके बाद उन्होंने कानूनी रुख अपनाया और केस जीत लिया. दरअसल, साल 2023 में 34 साल के आदित्य प्रकाश यूनिवर्सिटी के एंथ्रोपोलॉजी डिपार्टमेंट में PhD कर रहे थे. 

5 सितंबर 2023 को यूनिवर्सिटी में शामिल होने के लगभग एक साल बाद प्रकाश ने बताया कि वह डिपार्टमेंट में माइक्रोवेव में अपना पालक पनीर लंच गर्म कर रहे थे, तभी एक महिला स्टाफ सदस्य उनके पास आई. उन्होंने खाने से आ रही खुशबू के बारे में शिकायत की और उन्हें अपना खाना गर्म करने के लिए माइक्रोवेव का इस्तेमाल न करने को कहा. प्रकाश ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे खाना गर्म कर रहे थे. तभी उन्हें कहा गया कि वे अपना खाना यहां गर्म न करें.  इस पर उन्होंने तर्क दिया कि ये कॉमन जगह है और उन्हें भी इसका इस्तेमाल करने का अधिकार है.

प्रकाश ने कहा कि उनका खाना उनका गौरव है. यह सांस्कृतिक रूप से तय होता है कि किसी को क्या अच्छा या बुरा लगता है. उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले सदस्यों में से एक ने यह तर्क देने की कोशिश की कि तेज गंध के कारण ब्रोकली गर्म करना भी मना है. इस पर उन्होंने सवाल किया कि आप कितने ऐसे लोगों के समूहों को जानते हैं, जिन्हें ब्रोकली खाने की वजह से नस्लवाद का सामना करना पड़ा है? धीरे-धीरे मामला बढ़ने लगा और इस बहस में प्रकाश की पार्टनर उर्मिला भी आ गईं.

पार्टनर दे दिया साथ, तो गई नौकरी

प्रकाश की पार्टनर उर्मी भट्टाचार्य ने प्रकाश का साथ दिया. कपल ने आरोप लगाया कि किचन की घटना पर अपनी बात पर अड़े रहने के लिए उनके साथ भेदभाव किया. प्रकाश ने दावा किया कि उन्हें बार-बार सीनियर फैकल्टी के साथ मीटिंग में बुलाया गया, जिसमें उन पर स्टाफ सदस्य को “असुरक्षित महसूस कराने” का आरोप लगाया गया. भट्टाचार्य ने कहा कि प्रकाश का साथ देने के कारण उन्हें बिना किसी स्पष्टीकरण के टीचिंग असिस्टेंट के पद से निकाल दिया गया.

डिपार्टमेंट ने नहीं दी डिग्री

प्रकाश ने कहा कि डिपार्टमेंट ने हमें मास्टर डिग्री देने से भी इनकार कर दिया, जो PhD छात्रों को PhD के रास्ते में दी जाती है. तभी उन्होंने कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया. कोलोराडो के यूनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में यूनिवर्सिटी के खिलाफ अपने मुकदमा किया जिसमें प्रकाश और भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि किचन विवाद के बाद यूनिवर्सिटी ने उनकी मास्टर डिग्री रोक दी, जो उन्होंने PhD करते समय हासिल की थी. 

मिले 1.8 करोड़

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें एक ऐसे खराब माहौल का सामना करना पड़ा जिसने उनकी पढ़ाई में रुकावट डाली. मुकदमे में तर्क दिया गया कि उनके कल्चरल खाने पर यूनिवर्सिटी की प्रतिक्रिया इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के खिलाफ गहरे “सिस्टमैटिक भेदभाव” का सबूत थी.सितंबर 2025 में यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बोल्डर ने प्रकाश और भट्टाचार्य को $200,000 का भुगतान किया, जो भारतीय रुपयों में 1.8 करोड़ होता है. मामला सुलझा लिया गया और उन्हें उनकी मास्टर डिग्री दे दी गई. हालांकि दोनों को भविष्य में यूनिवर्सिटी में एडमिशन या नौकरी से रोक दिया गया है.

भट्टाचार्य ने किया पोस्ट

हाल ही में भट्टाचार्य ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया कि उन्होंने यूनिवर्सिटी के खिलाफ केस जीत लिया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि इस साल उन्होंने एक लड़ाई लड़ी. ये लड़ाई खाने के लिए थी, जो मैं खाना चाहती हूं. उसे खाने की आजादी और अपनी मर्ज़ी से विरोध करने की आजादी के लिए ये लड़ाई थी. उन्होंने बताया कि उनकी स्किन का रंग, उनका एथनिक बैकग्राउंड और उनका भारतीय एक्सेंट के लिए उन्हें लड़ाई लड़नी पड़ी.

उन्होंने बताया कि उन्हें सेहत में चौंकाने वाले बदलावों का सामना करना पड़ा जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे थे. इसके कारण उनका आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास धीरे-धीरे कम होता गया, जिसे उन्होंने हमेशा बहुत संभालकर रखा था, जिसे पहले किसी ने छूने की हिम्मत नहीं की थी. उन्होंने कहा कि वे अन्याय से नहीं झुकेंगी. उन्होंने कहा कि वे जानबूझकर की गई गड़बड़ियों के सामने चुप नहीं रहेंगी. 

Deepika Pandey

दीपिका पाण्डेय साल 2020 से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने 2020 में BJMC की डिग्री ली. इसके बाद ही उन्होंने खबर टुडे न्यूज, डीएनपी न्यूज, दैनिक खबर लाइव आदि चैनल्स में एंकर और कंटेंट राइटर के रूप में काम किया. इसके बाद उन्होंने हरिभूमि वेबसाइट पर काम किया. वर्तमान समय में दीपिका इंडिया न्यूज चैनल में बतौर सीनियर कॉपी राइटर कार्यरत हैं.

Recent Posts

India Open 2026: पीवी सिंधू पहले दौर से बाहर… श्रीकांत, प्रणय और मालविका अगले राउंड में पहुंचे

पीवी सिंधू इंडिया ओपन 2026 से बाहर हो गई. उन्हें वियतनाम की प्लेयर से हार…

Last Updated: January 14, 2026 18:00:26 IST

क्या है थर्डहैंड स्मोक? बच्चों और बुज़ुर्गों के लिए बेहद खतरनाक है ये अनदेखा हेल्थ रिस्क

Thirdhand Smoke: आपने अक्सर लोगों को सिगरेट पीते देखा होगा और कुछ लोग खुद भी…

Last Updated: January 14, 2026 17:56:22 IST

ईरान में बंद इन राजनीतिक कैदियों को रिहा कराना चाहता है अमेरिका ! एक पोस्ट से इंटरनेट पर मचा बवाल, होने वाला है बड़ा खेला?

Iran Protest: ईरान में पिछले 18 दिनों से माहौल काफी हिंसात्मक बना हुआ है. खबर…

Last Updated: January 14, 2026 17:41:36 IST

चीन का no.1 paid app बना ‘Are You Dead’, जानें क्यों बढ़ रहे हैं इसके यूजर?

'Are you dead' ऐप ने चीन के पेड ऐप चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया…

Last Updated: January 14, 2026 17:38:13 IST

Android vs iOS: एंड्रॉइड या iOS कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम आपके लिए बेहतर, देखें डिटेल्स

स्मार्टफोन यूजर्स के जहन में अक्सर एक सवाल होता है कि आखिर आईओएस और एंड्रॉइड…

Last Updated: January 14, 2026 17:37:07 IST

Earthquake News: हरियाणा में भूकंप के झटकों से डरे लोग, घरों से बाहर निकलकर जाना एक-दूसरे का हाल

Earthquake News: हरियाणा राज्य के सोनीपत में भूकंप के झटके महसूस हुए. जैसे ही लोगों…

Last Updated: January 14, 2026 17:29:41 IST