(Philippines Boxer Manny Pacquiao) फिलीपींस के 8 वेट कैटेगरी के वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैनी पैकियाओ ने बॉक्सिंग से संन्यास ले लिया है। अब वे रिंग में नजर नहीं आएंगे। बुधवार को अपने संन्यास के ऐलान करते हुए 42 साल के पैकियाओ ने राष्ट्रपति पद के चुनाव पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही है। उन्होंने फेसबुक पेज पर 14 मिनट का वीडियो पोस्ट किया जिसकी कैप्शन में लिखा – गुड बाय बॉक्सिंग। वीडियो में उन्होंने कहा कि मुक्केबाजी को अलविदा कहते हुए मैं पूरी दुनिया, खासकर अपने देशवासियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मैनी पैकियाओ की हौसला अफजाई की। अलविदा मुक्केबाजी। मेरे लिए यह स्वीकार करना मुश्किल था कि बतौर मुक्केबाज मेरा समय पूरा हो गया है।
बता दें कि फिलीपींस में आम चुनाव मई 2022 में होंगे। उसके पहले इसी साल अक्तूबर में राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दो बार प्रतिनिधि सभा के सदस्य रहे पैकियाओ पहली बार सीनेटर बने हैं। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए उन्होंने तैयारी शुरू भी कर दी है। पैकियाओ ने कहा कि मैं सेलिब्रिटी के रूप में सियासत नहीं करना चाहता। अगर मैं राष्ट्रपति चुनाव जीता तो भ्रष्टाचार से लड़ूंगा और लोगों को गरीबी से निकालने के लिए काम करूंगा, क्योंकि मैं घोर अभाव का सामना कर इतनी ऊंचाई तक पहुंचा हूं।
Philippines Boxer Manny Pacquiao
जब 14 साल का था, तो गरीबी के चलते मुझे स्कूल छोड़ना पड़ा। मां और छोटे दो भाई-बहनों का पेट पालने के लिए सड़क किनारे डोनट्स बेचे और किराने का काम तक किया। सड़कों पर संघर्ष करते हुए मुझमें बॉक्सिंग की भूख जगी, क्योंकि तब आस्कर डे ला होया, रिकी हैटन, मिगुएल कोटो, एरिक मोरालेस और मार्को एंटोनियो बैरेरा चमक बिखेर रहे थे।
Connect With Us:- Twitter Facebook