Hindi News / International / Pm Modi Donald Trump 2030 Mega Plan Maga Plus Miga Bilateral Trade Increased 500 Percent India America Relationship

PM Modi ने ट्रंप के साथ मिलकर बना लिया 2030 का भयंकर प्लान, जानें कैसे '500 गुना' ताकतवर हो जाएगा भारत?

PM Modi ने Donald Trump के साथ मिलकर भारत और अमेरिका के रिश्ते और मजबूत किया है और इसके साथ ही 2030 तक का मेगा प्लान तैयार कर लिया है।

BY: Utkarsha Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Donald Trump 2030 Plan: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रूठे हुए दोस्त डोनाल्ड ट्रंप से फाइनली मिल चुके हैं। अपनी 2 दिवसीय अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने 4 घंटों तक एक-दूसरे से बातचीत की है। इस लंबी बातचीत के बाद दोनों दिग्गजों ने भारत-अमेरिका के संबंधों को मजबूत बनाने वाली कई धमाकेदार डील्स फाइनल कर ली हैं। इस बीच सबसे ज्यादा चर्चाएं ट्रंप और पीएम मोदी के साल 2030 तक के मेगा प्लान को लेकर हो रही हैं, जिसकी वजह से भारत की ताकत 500 गुना बढ़ जाएगी। इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री ने अनोखा फॉर्मूला भी निकाल दिया है।

दरअसल, ट्रंप के साथ हुई मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने भारत और अमेरिका को साथ आगे बढ़ने का फॉर्मूला निकाला है। उन्होंने कहा ‘MAGA+MIGA=MEGA’। यानी पीएम ने ट्रंप के ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ की तरह ‘मेक इंडिया ग्रेट अगेन’ का नारा दिया है और कहा है कि अगर दोनों देश इस दिशा में साथ काम करें तो ‘मेगा’ फायदा हो सकता है।

इधर अमेरिका ने दी बम गिराने की धमकी…उधर ईरान में बिछ गई 700 लोगों की लाशें, सदमे में आए दुनिया भर के मुसलमान

US Pharmaceuticals Sector : टैरिफ के मामले में भारत के आगे झूकेगा सुपर पावर

Putin का फिर खिसक गया माथा…फोड़ने जा रहे परमाणु बमों का ‘बाप’, तबाही का ये Video देखकर ट्रंप तक कांप गए

विकसित भारत 2047 के मिशन को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने बताया कि ट्रंप के साथ बातचीत के बाद द्विपक्षीय व्यापार समझौता हुआ है, जिसके तहत 2030 तक व्यापार को बढ़ाकर 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस डील के जरिए दोनों ही देशों को आर्थिक फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि तेल और गैस व्यापार को मजबूत करके भारत की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। बता दें कि पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ट्रंप भी सातवें आसमान पर नजर आए, दोनों ने मिलते ही एक-दूसरे को गले लगा लिया और ट्रंप ने को यहां तक कह दिया कि ‘हमने आपको बहुद याद किया’।

Trump ने PM Modi के हाथ में दे दी इस मुस्लिम देश की गर्दन? अब होगा असली खेल

Tags:

Donald TrumpIndia America RelationsPM Modi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue