Hindi News / International / Pm Modi Says Grateful To Ukraine President Volodymyr Zelenskyy Help To Evacuate Indian Students During War With Russia

खुद जंग लड़ रहे Ukrain ने कैसे की थी भारत की मदद? PM Modi ने खुलासा करते हुए जताया अभार

PM Modi ने Ukrain विजिट के दौरान Volodymyr Zelenskyy से बातचीत करते हुए साफ कर दिया है कि भारत मानवीयता के साथ खड़ा है।

BY: Utkarsha Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi In Ukrain: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूक्रेन में हैं। पीएम के इस दौरे पर दुनिया भर की नजरें टिकी हुई हैं। पीएम मोदी से मिलकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) इमोशनल होते नजर आए और पीएम ने भी उन्हें गले लगा लिया। यूक्रेन की राजधानी कीव में जेलेंस्की, पीएम को उस जगह ले गए जहां जंग में मारे गए बच्चों की यादें संजो कर रखी गई हैं। इस भावुक विजिट के बाद पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच बातचीत हुई, इस दौरान भारत के पीएम ने जेलेंस्की का एक बात पर आभार जताया है।

यूक्रेन में राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ पीएम मोदी की बातचीत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो आभार जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में पीएम मोदी कहते दिख रहे हैं कि ‘जब जंग के शुरुआती दिन थे तब आपने भारतीय नागरिकों और छात्रों को सुरक्षित भारत पहुंचाने में बड़ी मदद की थी। मैं आपका आभार जताना चाहता हूं कि आपने मुश्किल के वक्त में भी मदद की’। पीएम ने पूरे भारत की तरफ से जेलेंस्की को शुक्रिया कहा है।

गाजा पर ताबरतोड़ हमले देख थर-थर कांपने लगा हमास, अब Netanyahu के सामने गिरगिराकर रखी ये शर्त, क्या फिर से होगा युद्ध विराम?

PM Modi In Ukrain

PM Modi का ‘राजनीतिक Hug…’ पुतिन के बाद अब जेलेंस्की को लगाया गले, कैसे भरे जंग के जख्म?

पीएम ने इसके आगे कहा कि ‘दुनिया जानती है कि जंग के दौरान हमने दो रोल निभाए हैं… पहला रोल था मानवीयता और मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मानवीयता के नजरिए से आपको जो भी जरूरत होगी भारत आपके साथ खड़ा रहेगा बल्कि दो कदम आगे ही रहेगा’। बता दें कि इस बातचीत के दौरान पीएम ने साफ कर दिया कि वो दोनों देशों को बीच शांति देखना चाहता है।

‘बच्चों के लिए विनाशकारी है संघर्ष…’, यूक्रेन में PM मोदी का बड़ा बयान

Tags:

#Volodymyr Zelenskyyindianews
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue