India News ( इंडिया न्यूज़ ) Rishi Sunak Wished Diwali : ब्रिटिश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ( Rishi Sunak ) ने सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी। वहीं प्रधानमंत्री सुनक ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। पीएम ऋषि सुनक ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट से शुभकानाएं संदेश जारी की। ऋषि सुनक खुद एक हिंदू हैं और वह हिंदू धर्म को बहुत महत्व देते हैं। उन्होंने हिंदुओं को दिवाली और सिखों को बंदी छोड़ दिवस की बधाई देते हुए भारतीय विरासत के बारे में बताया।

पीएम ने बताई दिवाली के पर्व के बारे में

पीएम ऋषि सुनक ने बताया कि अंधेरे पर प्रकाश की जीत के रूप में दिवाली पर्व उज्जवल कल का प्रतिनिधित्व करता है। आगे उन्होंने कहा कि पहले ब्रिटिश एशियाई प्रधानमंत्री और एक कट्टर हिंदू के रूप में मुझे उम्मीद है कि दिवाली पर्व जातीय और सांस्कृतिक विविधता का पर्व है, जो ब्रिटेन को खास बनाता है।

पीएम ऋषि सुनक ने दिवाली की दी शुभकामनाएं

पीएम ऋषि सुनक ने कहा, दुनिया भर में और ब्रिटेन भर में जश्न मनाने वाले सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं। वहीं सिख समुदाय में हमारे दोस्तों को बंदी छोड़ दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

ये भी पढ़ें –

Kalidas Jayaram Engagment: कालिदास जयराम ने मिस यूनिवर्स इंडिया की रनर-अप से रचाई सगाई, तस्वीर वायरल

Rashmika Mandanna: किसने बनाया था रश्मिका का डिपफेक वीडियों? पुलिस ने URL के लिए मेटा को लिखा पत्र

American Military Aid To Taiwan: चीन को बाइडेन ने दिया झटका, ताइवान को अमेरिका लगातार भेज रहा है हथियार

Taiwan: इजरायल के बाद ताइवान देगा भारतीयों को ये बड़ा तोहफा, चीन को लग सकती है मिर्ची