संबंधित खबरें
शपथ लेते ही Trump भारत के पड़ोस में स्थित इस स्थान पर करेंगे कब्जा, डर के मारे थर-थर कांपने लगे नवीन, क्या PM Modi करेंगे हस्तक्षेप?
15 महीने, 90 फीसदी आबादी विस्थापित…करीब 46 हजार फिलिस्तियों की मौत के बाद जागा सुपर पावर, क्या जंग के गुनहगारों को मिलेगी सजा?
जिस देश का मजाक उड़ा रहे थे ट्रंप, अमेरिका की तबाही में उसी के इस स्पेशल विमान ने किया कमाल, खासियत जान उड़ जाएगी होश
भारत के मोस्ट वांटेड को मिला बांग्लादेश का प्यार, खूंखार आतंकी पर दिखाई दया, मामला जान खौल जाएगा खून
कुंभ को लेकर स्टीव जॉब्स ने ऐसा क्या लिखा,जिसे देख गदगद हो गए सनातनी,4.32 करोड़ रुपये में बिका ये लेटर
हर तरफ तबाही ही तबाही…, यूक्रेन ने रूस से लिए ऐसा बदला, देख सदमे में आए पुतिन
India News (इंडिया न्यूज़),Russia-Ukrain War: रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से चल रहा युद्ध खत्म होने की बजाय और खतरनाक होता जा रहा है। इसे खत्म करने की सारी कोशिशें अब तक नाकाफी साबित हुई हैं। उत्तर कोरियाई सेना के रूस की तरफ उतरने के बाद हालात और खराब हो गए हैं। किम जोंग उन की सेना यूक्रेन पर कहर बरपा रही है। उत्तर कोरियाई सेना कुर्स्क क्षेत्र में स्थित एक गांव में घुस गई। महज दो घंटे में किम जोंग उन की सेना ने पूरे गांव पर कब्जा कर लिया। बताया जा रहा है कि वहां तैनात यूक्रेनी सैनिक या तो मारे गए या फिर मोर्चे से भाग गए। आपको बता दें कि उत्तर कोरियाई सैनिकों ने जमीनी स्तर पर यूक्रेन के खिलाफ अभियान भी छेड़ दिया है। आपको बता दें कि उत्तर कोरियाई तानाशाह ने अपने दोस्त रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के समर्थन में यूक्रेन के खिलाफ अपनी सेना भेज दी है। किम जोंग उन के सैनिक यूक्रेन पर कहर बरपा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके सैनिकों ने कुर्स्क क्षेत्र के एक गांव पर कब्जा करते हुए महज 2 घंटे में 300 यूक्रेनी सैनिकों को मार गिराया इसका मतलब है कि या तो यूक्रेनी सैनिक मारे गए या फिर वे युद्ध के मैदान से भाग गए।
मीडिया रिपोर्ट में रूसी टेलीग्राम चैनल रोमानोलिट के हवाले से बताया गया है। शुक्रवार को रूस की ओर से एक चौंकाने वाला दावा किया गया है। बताया गया कि उत्तर कोरियाई सैनिकों ने यूक्रेन के कुर्स्क क्षेत्र के पिलियोखोवो गांव पर हमला किया। इस दौरान किम जोंग उन की सेना ने अद्भुत युद्ध कौशल दिखाया। उन्होंने महज दो घंटे में यूक्रेनी सैनिकों को मार गिराया। बाकी सैनिक मैदान से भाग गए। बताया जा रहा है कि यह हमला 6 दिसंबर को किया गया था। इस युद्ध में उत्तर कोरियाई सैनिकों ने करीब 300 यूक्रेनी सैनिकों को मार गिराया था।
दक्षिणी रूस में यूक्रेनी ड्रोन हमलों में एक 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और एक प्रमुख ईंधन डिपो में आग लग गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। यूक्रेनी सीमा के पास स्थित रूसी क्षेत्र बेलगोरोड के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने सोशल मीडिया टेलीग्राम पर कहा कि एक रिहायशी इलाके में ड्रोन हमले में बच्चे की मौत हो गई। ग्लेडकोव ने बताया कि घटना में घायल बच्चे की मां और सात महीने की बहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक दिन पहले ही रूस ने यूक्रेन के इलाकों में भारी हवाई हमले किए थे। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि करीब तीन साल पहले रूस के बड़े पैमाने पर हमले के बाद से यह देश के ऊर्जा क्षेत्र पर सबसे भीषण बमबारी में से एक है।
मुसाफिरों के लिए मुसीबत बना घना कोहरा, यातायात व्यवस्था कोहरे की मार, वाहनों की चाल भी थमी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.