Hindi News / International / Russia Ukraine War Vladimir Putin Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy Has Condemned The Russian Drone Attack Today Calling It Inhumane

क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन पर 78 मिसाइलों और 106 ड्रोन से बरसाई मौत, फूट-फूटकर रोने लगे जेलेंस्की?

Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने आज यानी क्रिसमस के दिन (25 दिसंबर, 2024) को रूसी ड्रोन हमले को "अमानवीय" करार देते हुए इसकी निंदा की है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),  Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने आज यानी क्रिसमस के दिन (25 दिसंबर, 2024) को रूसी ड्रोन हमले को “अमानवीय” करार देते हुए इसकी निंदा की है। रुसी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए जेलेंस्की ने कहा कि, “हर बड़े रूसी हमले के लिए तैयारी के लिए समय की आवश्यकता होती है। यह कभी भी अचानक लिया गया निर्णय नहीं होता है। यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि, रूस ने 78 मिसाइलें और 106 ड्रोन लॉन्च किए, जिनमें से 113 को उसने मार गिराया। फिर भी जेलेंस्की ने कहा कि, “कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई।”

ऊर्जा बुनियादी ढांचा था लक्ष्य

रूस के इस हमले पर जेलेंस्की ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि, “लक्ष्य हमारा ऊर्जा बुनियादी ढांचा है। वे यूक्रेन में ब्लैकआउट के लिए लड़ाई जारी रखते हैं।” यूक्रेनी ऊर्जा मंत्री जर्मन गैलुशेंको ने फेसबुक पर कहा कि ट्रांसमिशन सिस्टम ऑपरेटर ने “ऊर्जा प्रणाली के लिए नकारात्मक परिणामों को कम करने के लिए आवश्यक खपत प्रतिबंध उपाय किए।” हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन पर कटाक्ष करते हुए, यूक्रेनी विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि, “क्रिसमस का यह आतंक पुतिन की ओर से उन लोगों को जवाब है जो भ्रामक ‘क्रिसमस युद्ध विराम’ के बारे में बात करते थे।” 

हो गई भविष्यवाणी,  म्यांमार के बाद इस देश में आने वाला है ‘महाभूकंप’, 300,000 लोगों पर मंडरा रही है मौत

Russia Ukraine War (रूस के ड्रोन हमले को जेलेंस्की ने बताया अमानवीय)

36 साल बैन के बाद भारत पहुंची ‘द सैटेनिक वर्सेज’, राजीव गांधी सरकार ने लगाया था प्रतिबंध; दिल्ली के इस बुकसेलर के यहां बिक्री शुरू

5 लाख लोग इस चीज से रह गए महरूम

क्रिसमस से पहले के दिनों में ओर्बन ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध विराम के लिए अभियान चलाया था, जिसे जेलेंस्की ने 19 दिसंबर को यूरोपीय संघ के नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान खारिज कर दिया था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, तबाह हुए खार्किव क्षेत्र में 5 लाख लोग बिना हीटिंग के रह गए, जबकि कीव में ब्लैकआउट हो गए।2023 में यूक्रेन ने क्रिसमस की तारीख 7 जनवरी से बदलकर 25 दिसंबर कर दी है, जो कि रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च द्वारा मनाई जाने वाली तारीख है। ऐसा रूस के धार्मिक और सांस्कृतिक प्रभाव से दूर रहने के लिए किया गया है। अपनी बातों के अंत में जेलेंस्की ने कहा कि, “रूसी बुराई यूक्रेन को नहीं तोड़ पाएगी और क्रिसमस को खराब नहीं करेगी।”

तमंचे की नोंक पर लड़की का अपहरण, बीच सड़क पर भीड़ में ससुरालवालों ने आखिर ऐसा क्यों किया? वीडियो देख कांप उठेंगे आप

 

Tags:

#Volodymyr Zelenskyyrussia ukraine warRussian drone attackVladimir Putin
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue