संबंधित खबरें
ब्रिटेन सरकार ने रूस को लेकर दुनिया को दी बड़ी चेतावनी…हिल गए सारे देश, अब होगा कुछ बड़ा
पाकिस्तान ने जारी किया तालिबानी फरमान, अब मोबाइल फोन पर भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे लोग, क्या है इसके पीछे का राज?
फेक न्यूज पर बने कानून को लेकर क्यों बैकफुट पर आया ऑस्ट्रेलिया, पीएम के इस फैसले से नाखुश दिखे उनकी ही पार्टी के नेता
91 साल की महिला हुई हवस का शिकार! दोस्त के जवान बेटे से रचाई शादी, फिर हनीमून पर हुआ ऐसा रोमांस…
अमेरिका से आगे निकला भारत! दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने इस मामले में कर दी इंडिया की तारीफ, मामला जान विकसित देशों को लग जाएगी मिर्ची
पूर्वजों ने शारीरिक संबंध पर रखा गांव का नाम, अब ग्रामीण हो रहे परेशान, जानिए क्यों नाम सुनते ही हो जाते हैं शर्म से लाल?
Gleb Karakulov On Putin: रूस और यूक्रेन का युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इसी बीच अपनी मौत का डर सताने लगा है। अपनी जान बचाने के लिए पुतिन सीक्रेट ट्रेन और रूट का उपयोग कर रहे हैं। रूस की संघीय सुरक्षा सेवा यानी की FSO के पूर्व गार्ड ग्लीब काराकुलोव ने व्लादिमीर पुतिन की सुरक्षा को लेकर किए गए कई तरह के उपायों के बारे में जानकारी दी है।
ग्लीब काराकुलोव ने एक इंटरव्यू में बताया कि अलग-अलग शहरों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक तरह के ऑफिस हैं। अपने ठिकानों को छिपाने के लिए वह एक गुप्त ट्रेन नेटवर्क का उपयोग किया करते हैं। राजनीतिक सूचना संगठन डोजियर सेंटर के साथ इंटरव्यू में ग्लीब काराकुलोव ने रूसी राष्ट्रपति से जुड़ी यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति के साथ वह 180 से भी ज्यादा यात्रा कर चुके हैं।
काराकुलोव ने जानकारी दी कि व्लादिमीर पुतिन को सबसे अधिक कोरोना और अपनी जिंदगी खोने का डर है। वह ज्यादातर वक्त अपने निजी आवासों पर ही बिताया करते हैं। जिन्हें बंकर बोला जाता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पुतिन लोगों से दूरी बनाकर रखते हैं। ग्लीब ने बताया, “अभी भी वह कोविड के दौरान लगे लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं। वह बहुत ही आत्म केंद्रित नेता हैं। उन्हें अपनी चिंता रहती है। अगर कोई कार्यक्रम होने वाला होता है तो उसमें शामिल होने वाले लोगों को दो सप्ताह पहले से ही एकांतवास में रहना होता है। एकांतवास में रहे कर्मचारी ही एक कमरे में उनके साथ काम कर सकते हैं।”
इसके साथ ही ग्लीब ने बताया कि पुतिन को टेक्नोलॉजी नहीं पसंद है। वह फोन और इंटरनेट का भी इस्तेमाल नहीं करते हैं। अगर कोई जानकारी चाहिए होता है तो वह अपने करीब लोगों की मदद लेते हैं। FSO के पूर्व गार्ड काराकुलोव ने जानकारी दी कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जब लंबे वक्त के लिए यात्रा करते हैं तो वह अपने निजी वाहन का ही प्रयोग करते हैं। विदेशी खुफिया से उनकी गतिविधियों को छिपाने के लिए और हत्या के किसी भी कोशिश को रोकने के लिए नकली विमानों और बाइक का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी वजह ये है कि इन वाहनों को ट्रैक नहीं किया जा सकता है।
ग्लीब ने इस बात का भी दावा किया है कि व्लादिमीर पुतिन अन्य देशों की यात्राओं के दौरान अपने साथ टेलीफोन बूथ लेकर जाते हैं। इस बूथ में एक वर्कस्टेशन और टेलीफोन होता है। इसके अलावा वह विदेश दौरे पर इंजीनियर, फायर फाइटर और फुड टेस्टर लेकर जाते हैं। वहीं रूसी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य को लेकर काराकुलोव ने कहा कि वह अपना नियमित मेडिकल चेकअप करवाते हैं। अपनी उम्र के कई अन्य लोगों की तुलना में पुतिन बेहद स्वस्थ्य हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.