संबंधित खबरें
दुनिया के सबसे ताकतवर मुस्लिम देश में मची तबाही, मंजर देख कांप जाएगा रूह, कुछ ही समय में लग गई लाशों की ढेर
अमेरिका से हिन्दुस्तान लाए जाएंगे 18,000 भारतीय नागरिक,पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे होश
अमेरिका इस फैसले पर पुनर्विचार करेगा…, अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन से बाहर करने फैसले पर WHO का बयान आया सामने
ये है अमेरिका की सबसे पावरफुल मिसाइल, एक बटन में तबाह हो जाएगी इतनी दुनिया, पहली झलक से कांप चुकी है दुनिया
भारतीय मूल के इस पावरफुल शख्स का इस्तेमाल कर ट्रंप बन गए राष्ट्रपति…फिर दिया धोखा? खुलासे के बाद मचा हंगामा
भारत में आतंकवाद फैलाने वाले को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कैसे मिल गई एंट्री? कार्यक्रम में ही करने लगा भारत विरोधी काम, देख खौल जाएगा खून
India News (इंडिया न्यूज़),S Jaishankar Meets David Cameron In London: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार यानी 13 नवंबर को लंदन में ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री डेविड कैमरन से मुलाकात की साथ ही उन्हें बधाई दी। डेविड कैमरन 2010 से 2016 तक यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री रहे। उन्हें आज ही ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कैबिनेट में विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। कैमरन को जेम्स क्लेवरली की जगह यह जिम्मेदारी दी गई है।
डेविड कैमरन से मुलाकात के बाद एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की और कहा कि आज दोपहर ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन से उनके ऑफिस में मुलाकात हुई। आज उनकी नियुक्ति का प्रथम दिवस था। उन्हें विदेश मंत्री बनाए जाने पर बधाई। इसके बाद दोनों नेताओं ने इजरायल-हमास युद्ध को लेकर काफी देर तक बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं।
A pleasure to meet UK Foreign Secretary @David_Cameron this afternoon on his first day in office. Congratulated him on his appointment.
Held a detailed discussion on realizing the full potential of our strategic partnership.
Also exchanged views on the situation in West Asia,… pic.twitter.com/guxyCxLuRM
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 13, 2023
भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि बैठक के दौरान अपनी रणनीतिक साझेदारी को पूरी क्षमता से साकार करने पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके अलावा बैठक के दौरान पश्चिम एशिया की मौजूदा स्थिति, यूक्रेन जंग और इंडो-पैसिफिक को लेकर गंभीर रूप से वार्तालाप हुई। जयशंकर ने कहा, “वह कैमरन के साथ मिलकर काम करने के लिए काफी उत्सुक हैं।”
बता दें कि डेविड कैमरन ने विदेश मंत्री पद पर नियुक्त होने के बाद एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मुझ से विदेश मंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है और मैंने इसे स्वीकार किया। कैमरन ने कहा कि हम मध्य पूर्व में संकट और यूक्रेन में युद्ध जैसी अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। अब समय आ गया कि अपने सहयोगियों के साथ खड़ा होकर अपनी साझेदारी को मजबूत करना है। साथ ही कैमरन ने वैश्विक स्तर पर सुरक्षा सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।
गौरतलब है कि सुनक ने वर्तमान में भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को हटाकर कर उनकी जगह जेम्स क्लेवरली को गृह मंत्री नियुक्त किया, जो कि अभी तक विदेश मंत्रालय संभाल रहे थे।
यह भी पढ़ेः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.