Hindi News / International / Sara Murder Case Pakistani Executioner Father Of Innocent Girl First Tied Her With Tape And Then Beat Her With A Bat Breaking 25 Bones Man Narrated The Horrifying Story Of His Daughters Murder

मासूम बच्ची का पाकिस्तानी जल्लाद बाप, पहले टेप से बांधा और फिर बैट से पीट तोड़ी 25 हड्डियां; शख्स ने सुनाई बेटी की हत्या की खौफनाक कहानी

Sara Murder Case: आज के समय कई लोग हैवानियत की हदें पार कर जाते हैं। ऐसी ही एक घटना लंदन से आ रही है। जहां एक पिता ने अपनी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। दरअसल, यह मामला करीब 1 साल पुराना है।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Sara Murder Case: आज के समय कई लोग हैवानियत की हदें पार कर जाते हैं। ऐसी ही एक घटना लंदन से आ रही है। जहां एक पिता ने अपनी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। दरअसल, यह मामला करीब 1 साल पुराना है। बुधवार (13 नवंबर) को पिता ने मुकदमे के दौरान हत्या के आरोप को कबूल किया और अदालत को बताया कि उसने अपनी बेटी को कैसे मारा। हालांकि, उसने यह भी कहा कि उसका इरादा हत्या करने का नहीं था, इसलिए वह सजा का हकदार नहीं है। हालांकि अदालत ने अभी तक सजा का ऐलान नहीं किया है।

बेटी की पीट-पीटकर हत्या की

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 अगस्त 2023 को लंदन पुलिस को पाकिस्तान के इस्लामाबाद से एक कॉल आया। वहीं कॉल करने वाले ने कहा कि वह उरफान शरीफ (42 साल) बोल रहा है। उसने अपनी बेटी सारा (10 साल) की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद वह अपनी पत्नी बेइनाश बतूल (30), लड़की के चाचा फैसल मलिक (29) और 5 अन्य बच्चों के साथ पाकिस्तान भाग गया। सूचना के बाद लंदन पुलिस साउथ-वेस्ट लंदन के वॉकिंग में कॉल करने वाले के बताए घर पहुंची। वहां बिस्तर पर 10 साल की सारा का शव मिला। आरोपी उरफान शरीफ पाकिस्तानी मूल का है और ब्रिटेन में टैक्सी चलाता था।

भारत-मॉरीशस की दोस्ती से चिढ़ गया पाक, मान लिया PM Modi का लोहा, कहा- जहां जाते हैं वहीं डंका बजता है…

Sara Murder Case: मासूम बच्ची का पाकिस्तानी जल्लाद बाप

बराक ओबामा के बाथरूम में सीक्रेट एजेंट ने गर्लफ्रेंड संग मिलकर किया गंदा काम, लीक हुआ राज तो उड़े मिशेल के होश, किताब में सामने आई कई बातें

पुलिस को मिला घर से एक नोट

बता दें कि, पुलिस को लड़की के पास से एक नोट भी मिला। इसमें लिखा था कि जो कोई भी यह नोट देख रहा है, मैं उरफान शरीफ हूं। जिसने अपनी बेटी को पीट-पीटकर मार डाला। मैं भाग रहा हूं क्योंकि मुझे डर लग रहा है… लेकिन मैं वादा करता हूं कि जल्द ही मैं सजा भुगतने के लिए खुद को पुलिस के हवाले कर दूंगा। मैं भगवान की कसम खाता हूं कि मेरा उसे मारने का इरादा नहीं था, लेकिन मैं अपना आपा खो बैठा। वहीं नोट मिलने के बाद लंदन पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, आरोपी शरीफ इस्लामाबाद से लंदन लौट आया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को लंदन लौटने के बाद 13 सितंबर 2023 को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया

दरअसल, गिरफ्तारी के बाद उरफान ने पुलिस को दिए अपने पहले के बयान से पलटते हुए कहा कि उसकी पत्नी बतूल ने बेटी की हत्या की है। उसने बयान में कहा कि बतूल सारा की सौतेली मां है। उसने मुझे लड़की को मारने और अपराध कबूल करने के लिए मजबूर किया। हालांकि, ट्रायल के दौरान जब पत्नी के वकील ने उरफान से पूछताछ की तो उसने एक बार फिर अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि उसने सारा को बांधकर पीटा और पीटते-पीटते उसकी हत्या कर दी। कोर्ट में करीब 1 साल तक ट्रायल चला, 13 नवंबर 2024 को उसने कोर्ट में हत्या की बात भी कबूल कर ली।

इस दौरान उरफान शरीफ ने कोर्ट को बताया कि 8 अगस्त 2023 को उसने सारा को पैकेजिंग टेप से बांधा और क्रिकेट बैट से पीटा। बैट के अलावा उसने उसका गला घोंटने की भी कोशिश की। जब सारा का शव मिला तो शरीर पर चोट, काटने और जलने के निशान थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लड़की की पसलियां, कंधा और रीढ़ की हड्डी समेत 25 हड्डियां टूटी पाई गईं।

अचानक फिर सनक गया तानाशाह! रूस-यूक्रेन जंग के बीच क्यों बनवा रहा सुसाइड ड्रोन, जानिए किम जोंग के खतरनाक हथियार का राज?

Tags:

BritainIndia newsindianewslatest india newslondonNewsindiapakistantoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue