Hindi News / International / Scene Of Devastation In Israel Now This Muslim Country Will Decide The Future Of Jews Know What Happened That The Powerful Countries Of The World Were Shocked

इजरायल में तबाही का मंजर…अब ये मुस्लिम देश तय करेगा यहुदियों का भविष्य,जानें ऐसा क्या हुआ की सदमें में आए दुनिया भर के ताकतवर देश

India News (इंडिया न्यूज),Israel Hezbollah War:पिछले एक हफ्ते में इजरायल ने हिजबुल्लाह को कई बड़े झटके दिए हैं। जिसके जवाब में हिजबुल्लाह ने रविवार सुबह से इजरायल के खिलाफ तीन ऑपरेशन किए हैं। जिसमें इजरायली ठिकानों पर सैकड़ों रॉकेट और ड्रोन से हमला किया गया है। हिजबुल्लाह के इन हमलों के बाद इजरायल के अलग-अलग […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Israel Hezbollah War:पिछले एक हफ्ते में इजरायल ने हिजबुल्लाह को कई बड़े झटके दिए हैं। जिसके जवाब में हिजबुल्लाह ने रविवार सुबह से इजरायल के खिलाफ तीन ऑपरेशन किए हैं। जिसमें इजरायली ठिकानों पर सैकड़ों रॉकेट और ड्रोन से हमला किया गया है। हिजबुल्लाह के इन हमलों के बाद इजरायल के अलग-अलग शहरों से नुकसान की खबरें आई हैं। सबसे ज्यादा नुकसान हाइफा में हुआ है।पहले ऑपरेशन में इस्लामिक रेजिस्टेंस ने इजरायली रमत डेविड मिलिट्री बेस और एयरपोर्ट को दर्जनों फदी 1 और फदी 2 रॉकेट से निशाना बनाया। पहले हमले के कुछ देर बाद ही हिजबुल्लाह ने उन्हीं ठिकानों पर दूसरा ऑपरेशन भी शुरू कर दिया, जिसमें फदी 1 और फदी 2 रॉकेट का भी इस्तेमाल किया गया। हमले के बाद सामने आई तस्वीरों में वाहनों और इंफ्रास्ट्रक्चर में आग लगी देखी जा सकती है। इस हमले में एक किशोर की मौत की भी खबर है।

आर्मी बेस को बनाया निशाना

तीसरे ऑपरेशन में सुबह करीब 6:30 बजे राफेल मिलिट्री-इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स पर हमला किया गया। राफेल इजरायली सेना के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने के लिए जाना जाता है और यह हाइफा शहर के उत्तर में ज़्वुलुन घाटी में स्थित है। इसे दर्जनों फदी 1, फदी 2 और कत्युशा रॉकेटों से भी निशाना बनाया गया है।इजरायली सेना के मुताबिक, देर रात से हिजबुल्लाह ने करीब 150 रॉकेट दागे हैं, जिनमें से ज्यादातर को एयर डिफेंस ने नष्ट कर दिया है।

‘अगर अमेरिका डूबा तो हम सब डूबेंगे’, एलन मस्क दे रहे अमेरिका की तबाही का संकेत? क्या है इसकी वजह

Hezbollah

हिजबुल्लाह के इन ठिकानों को बनाया निशाना

इजरायली सेना ने जानकारी दी कि उसके लड़ाकू विमानों ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर करीब 400 हवाई हमले किए हैं। इजरायल ने दावा किया कि ज्यादातर हमले हिजबुल्लाह के उन ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए, जहां से इजरायल पर हमले की कोशिश की जा रही थी। पिछले कुछ महीनों से चल रहे तनाव के बाद यह दोनों तरफ से सबसे बड़े हमलों का दिन रहा है।

वहीं, यूएन चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने लेबनान में बढ़ते तनाव पर चिंता जताई है। गुटेरेस ने अरब न्यूज को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि हम लेबनान को दूसरा गाजा नहीं बनने दे सकते।

मीठे के शौक़ीन बिना सोचे-समझे खा लेते है इस चीज को ऐसे ही…पहले जान तो ले किस जानवर की चर्बी से किया जा रहा है तैयार?

‘अगर वे गोली चलाते हैं, तो हम गोले…’, नौशेरा में रैली में Amit shah ने Pakistan को दी चेतावनी

Tags:

hezbollahhezbollah attackIndia newsIsraelIsrael-Hezbollah WarLebanontv9इंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue