Hindi News / International / Senior Us Army Officials Will Visit Bangladesh Arakan Army Will Be Discussed

बांग्लादेश में अमेरिका करने वाला है बड़ा खेला, भेज दी अपनी सेना, आखिर क्या है Trump का Yunus को लेकर प्लान?

US Army In Bangladesh: बांग्लादेश में इस वक्त कई सारी परेशानियों से झूझ कहा है। देश के अंदर हो रहे छात्र आंदोलन के अलावा खाइन राज्य में अराकान आर्मी उनके लिए बड़ी परेशानी बन कर उभर रही है। जानकारों के मुताबिक अराकान आर्मी के प्रमुख सैन्य लक्ष्य सितवे, क्यौकफ्यु और मानांग जैसे शहर हैं।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), US Army In Bangladesh: बांग्लादेश में इस वक्त कई सारी परेशानियों से झूझ कहा है। देश के अंदर हो रहे छात्र आंदोलन के अलावा खाइन राज्य में अराकान आर्मी उनके लिए बड़ी परेशानी बन कर उभर रही है। अब इसी कड़ी में अमेरिकी सेना के बड़े अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल जोएल जेबी वोवेल 24 मार्च को बांग्लादेश के दौरे पर पहुंच रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य बांग्लादेश और म्यांमार की सीमा पर सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा करना है। इसके अलावा रखाइन राज्य में अराकान आर्मी और म्यांमार सेना के बीच बढ़ते तनाव पर भी चर्चा होने के आसार है।

कौन है अराकान आर्मी?

बता दें कि म्यांमार का रखाइन राज्य बांग्लादेश की सीमा से सटा है। इस वक्त वहां पर अराकान आर्मी का प्रभाव है। अराकान आर्मी एक सशस्त्र संगठन है, जो म्यांमार सरकार से अलग होकर अपने लिए स्वायत्तता चाहती है। इसी वजह से वहां पर म्यांमार की जुंटा सेना और अराकान आर्मी के बीच संघर्ष की संभावना लगातार बढ़ रही है। यही वजह है कि बांग्लादेश की चिंता भी बढ़ रही है।

क्रूरता की हद पार! ट्रंप के इस फैसले से चली जाएगी 12 लाख बच्चों की जान, खुलासे के बाद मचा हंगामा

US Army In Bangladesh : बांग्लादेश में अमेरिका करने वाला है बड़ा खेला, भेज दी अपनी सेना

जानकारों के मुताबिक अराकान आर्मी के प्रमुख सैन्य लक्ष्य सितवे, क्यौकफ्यु और मानांग जैसे शहर हैं। इन क्षेत्रों में किसी भी सैन्य कार्रवाई का सीधा असर बांग्लादेश की सीमा पर पड़ेगा. ऐसे में बांग्लादेशी सीमा सुरक्षा बलों की भूमिका और उनकी तैयारियां इस स्थिति में महत्वपूर्ण हो जाती हैं।

अमेरिकी लेफ्टिनेंट जनरल का दौरा क्यों महत्वपूर्ण?

बांग्लादेश के दौरे पर आ रहे लेफ्टिनेंट जनरल जोएल जेबी वोवेल अमेरिकी सेना के पेसिफिक (USARPAC) के डिप्टी कमांडिंग जनरल हैं। उनका यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब रखाइन राज्य में स्थिति तनावपूर्ण है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस यात्रा के दौरान, अमेरिकी सैन्य अधिकारी बांग्लादेशी सेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ ऑपरेशंस ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद अलीमुल अमीन से मिलेंगे, जहां वे सीमा सुरक्षा, सैन्य तैयारियों और संयुक्त सहयोग पर चर्चा करेंगे।

इस दौरे के दौरान अमेरिकी अधिकारी यह समझने की कोशिश करेंगे कि बांग्लादेशी सेना म्यांमार सीमा पर तैनात यूनिट्स की सुरक्षा में कैसे मदद कर सकती है। यह दौरा अमेरिका और बांग्लादेश के बीच सुरक्षा संबंधों को और मजबूत कर सकता है।

2035 तक कैसे लुट जाएगा China? कुदरत ने दे दिया तबाही का इशारा, सिर्फ ये 3 देश बन जाएंगे खजाने के बादशाह

पाक सेना की सबसे बड़ी जीत, अफगान सीमा पर मचाया कत्लेआम, आतंकियों की मौत का आंकड़ा जान उड़ जाएंगे होश

Tags:

US Army In Bangladesh
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue