India News (इंडिया न्यूज़), Shooting In Bangkok: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि आज (मंगलवार को) बैंकॉक के सियाम पैरागॉन मॉल में जमकर गोलीबारी हुई। जिसमें तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक वारदात में शामिल 14 वर्षीय संदिग्ध बंदूकधारी को गिरफ्तार किाय गया है। गोलियों की आबाज से मॉल में हड़कंप मच गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस मामले की जानकारी देते हुए थाई पुलिस ने बताया कि इस घटना में 14 वर्षीय संदिग्ध बंदूकधारी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हुई है साथ ही की लोग घायल हो गए हैं। घायलों को आनन फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Shooting In Bangkok
คือเกิดไรขึ้นอะไร #พารากอน pic.twitter.com/lN15oxGa68
— D.weii_ (@Dweii_ii) October 3, 2023
वहीं मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि 14 वर्षीय संदिग्ध बंदूकधारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और सियाम पैरागॉन मॉल में हुई घटना पर उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही उन्के द्वारा एक फोटो भी शेयर किया गया है, जिसमें फर्श पर औंधे मुंह लेटे एक व्यक्ति को पकड़ पुलिस ने पकड़ रखा है। साथ ही हथकड़ी भी लगाई जा रही है।
वायरल हो रहे वीडियो में पूरे मॉल में बच्चे सहित सभी लोग भागते नजर आ रहे हैं। वहीं वहां तैनात सुरक्षा गार्ड उन्हे बाहर निकालने की कोशिश में जुटा है। बता दें इससे पहले भी एक ऐसी घटना सामने आई थी। जिसमें एक सैनिक ने पूर्वोत्तर थाई में 29 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान 57 लोग घायल हुए थे।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.