Hindi News / International / Something Big Is Going To Happen This Country Got Trapped After Attacking Muslims This Dangerous Leader Swore Destruction Uproar Across The World

होने वाला है कुछ बड़ा! मुस्लिमों पर हमला कर फंस गया ये देश…इस खतरनाक नेता खाई तबाही की कसम, दुनिया भर में मचा हंगामा

India News (इंडिया न्यूज),Russia Ukraine War: रूस के मुस्लिम बहुल राज्य चेचन्या की राजधानी पर ड्रोन हमले के बाद क्षेत्र के नेता रमजान कादिरोव ने बदला लेने की कसम खाई है। यूक्रेनी सेना ने रविवार को रूसी राज्य चेचन्या की राजधानी ग्रोज़्नी पर हमला किया, जिसमें नेशनल गार्ड के एक परिसर को निशाना बनाया गया। […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Russia Ukraine War: रूस के मुस्लिम बहुल राज्य चेचन्या की राजधानी पर ड्रोन हमले के बाद क्षेत्र के नेता रमजान कादिरोव ने बदला लेने की कसम खाई है। यूक्रेनी सेना ने रविवार को रूसी राज्य चेचन्या की राजधानी ग्रोज़्नी पर हमला किया, जिसमें नेशनल गार्ड के एक परिसर को निशाना बनाया गया। जिसके बाद चेचन नेता भड़के हुए हैं। स्थानीय नेता रमजान कादिरोव ने अपने टेलीग्राम चैनल पर चेतावनी देते हुए कहा, “अगली बार जब आप चेचन गणराज्य पर ड्रोन से हमला करने का विचार लेकर आएं, तो ध्यान रखें कि हम उन जगहों पर चुनिंदा हमले करेंगे, जहां यूक्रेनी सशस्त्र बल के जवान इकट्ठा होते हैं।”

ड्रोन से किया गया हमला

यूक्रेनी सेना ने रविवार को राजधानी ग्रोज़्नी पर तीन ड्रोन से हमला किया। एक हफ्ते में इस इलाके पर यह दूसरा ऐसा हमला था। कादिरोव के मुताबिक, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि एयर डिफेंस ने दुश्मन के दो यूएवी को मार गिराया। तीसरा ड्रोन रूस के नेशनल गार्ड के परिसर में गिरा।

हो गई भविष्यवाणी,  म्यांमार के बाद इस देश में आने वाला है ‘महाभूकंप’, 300,000 लोगों पर मंडरा रही है मौत

Russia Ukraine War

यूक्रेनी सशस्त्र बलों की हुई मौत

कादिरोव ने कहा कि हमले के बाद उन्होंने रूसी सेना को यूक्रेनी सैनिकों के ठिकानों के बारे में जानकारी दी। उनके अनुसार, दोपहर में खार्कोव शहर में एक सुविधा पर दो इस्कैंडर मिसाइलों ने हमला किया, जिसमें यूक्रेनी सशस्त्र बलों के 200 सैनिक मारे गए।शहर पर हमले के बारे में यूक्रेनी मीडिया में रिपोर्टें थीं, लेकिन सैनिकों की मौत की सूचना नहीं दी गई है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने भी अभी तक हमले पर आधिकारिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है। पिछले दो सालों से दोनों तरफ से सैन्य झड़पें हो रही हैं और साथ ही रॉकेट और मिसाइलों से शहरों पर हमले भी हो रहे हैं। हमले से कुछ घंटे पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि रूस ने एक हफ्ते में कितनी बार यूक्रेन पर हमला किया है। ज़ेलेंस्की ने 44 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया और पोस्ट में बताया कि अकेले इस हफ्ते रूसी सैनिकों ने यूक्रेन पर कितने हमले किए हैं।

CG Weather Update: ठंडी हवाओं ने बढ़ाई गलन, ग्रामीण और शहरी इलाकों में ठंड का असर अलग-अलग

Tags:

russia ukraine war
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue