संबंधित खबरें
PM Modi के मजबूत नेतृत्व के सामने झुकी अमेरिका, बदलना पड़ा ये कानून, मुंह ताकते रह गए जिनपिंग-शहबाज
न अमेरिका, न यूरोप, 1 टीवी शो की वजह से रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ गई जंग, वो एक्टर जो आगे चलकर बना राष्ट्रपति और बर्बाद कर दिया अपना देश
दुश्मनों के बदले अपने ही लड़ाकू विमान पर दाग दिया गोला, अब दुनिया में बन रहा है मजाक, जाने जेट पायलटों का क्या हुआ हाल?
यूक्रेन ने युद्ध के मैदान में उतारी रोबोट सेना, रूसी सेना के खिलाफ दर्ज की पहली जीत, पुतिन की बढ़ गई सांसे
ट्रंप की दबंगई की चालू, चीन और यूरोपीय देशों के बाद इस देश को दे डाली धमकी, दुनिया भर में मची हड़कंप
'किसी भी तरह की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं…' जिसने दिया खाने को रोटी, पाकिस्तान उसी देश को दिखा रहा आंख
India News(इंडिया न्यूज),South korea: अंतरिक्ष जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दक्षिण कोरिया ने अपना पहला सैन्य जासूसी उपग्रह लॉन्च कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि, यह लॉन्चिंग पहले ही की जानी थी लेकिन मौसम की मार के कारण शुक्रवार को इसकी लॉन्चिंग हो सकी। वहीं दक्षिण कोरिया ने 2025 तक स्पेस एक्स के साथ पांच जासूसी उपग्रह भेजने के लिए करार किया है, जिसमें से पहला उपग्रह शुक्रवार को लॉन्च किया गया।
वहीं इस विषय में जारी रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरियाई सैटेलाइट अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से लॉन्च किया गया था। जिसके बाद खबर ये भी सामने आ रही है कि, दक्षिण कोरिया स्पेस एक्स के साथ 2025 तक पांच सैन्य जासूसी उपग्रह लॉन्च करेगा। बता दें कि, दक्षिण कोरिया के पास अब तक अपना कोई सैन्य जासूसी उपग्रह नहीं था। उत्तर कोरिया पर नजर रखने के लिए वह अब तक अमेरिकी उपग्रहों पर ही निर्भर था।
वहीं दक्षिण कोरिया के इस सफलता के बाद दक्षिण कोरिया सरकार का कहना है कि, उपग्रह कक्षा में प्रवेश कर चुका है लेकिन अभी तक अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। जिसके बाद उनका कहना है कि अभी कुछ नहीं सकते हैं। पहले हमें देखना होगा कि क्या यह ठीक से काम कर रहा है या नहीं।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें, पिछले महीने ही दक्षिण कोरिया के दुश्मन देश उत्तर कोरिया ने सैन्य जासूसी उपग्रह मल्लीगयोंग-1 लॉन्च किया था। जिसके चलते दोनों देशों के बीच तनाव भी बढ़ गए थे। बता दें कि, उपग्रह प्रक्षेपण की जानकारी सामने आने के बाद जापानी प्रधानमंत्री के कार्यालय ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा था कि, हम अमेरिका, दक्षिण कोरिया और अन्य लोगों के साथ मिलकर उत्तर कोरिया से “दृढ़ता से आग्रह” करेगा कि वह इसके साथ आगे न बढ़े।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.