Hindi News / International / Taliban Captures Norwegian Embassy %e2%80%8b%e2%80%8bdestroys Books

तालिबान ने किया नार्वे के दूतावास पर कब्जा, किताबें नष्ट की

इंडिया न्यूज, काबुल : तालिबान का हर रोज असली चेहरा सामने आ रहा है। अब उसने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित नार्वे के दूतावास पर कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं, नार्वे के दूतावास पर कब्जा करने के बाद तालिबानियों वहां प्रतिष्ठान के अंदर शराब की बोतलें तोड़ीं और किताबों को नष्ट कर दिया […]

BY: Vir Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, काबुल :

तालिबान का हर रोज असली चेहरा सामने आ रहा है। अब उसने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित नार्वे के दूतावास पर कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं, नार्वे के दूतावास पर कब्जा करने के बाद तालिबानियों वहां प्रतिष्ठान के अंदर शराब की बोतलें तोड़ीं और किताबों को नष्ट कर दिया है। ईरान में नॉर्वे के राजदूत सिगवाल्ड हाउगे ने यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, तालिबान ने अब काबुल में नॉर्वे के दूतावास को अपने कब्जे में ले लिया है और उनका कहना है कि बाद में इसे वे हमें लौटा देंगे, लेकिन उससे पहले वहां शराब की बोतलें तोड़ी जा रही हैं और बच्चों की किताबें नष्ट की जा रही हैं। गौरतलब है कि इससे पहले तालिबान ने कहा था कि वह दूतावासों सहित विदेशी देशों के राजनयिक प्रतिष्ठानों में हस्तक्षेप नहीं करेगा। बता दें कि तालिबान ने अफगानिस्तान में सरकार बनाने का ऐलान कर दिया है और हिबतुल्लाह अखुंदजादा को पीएम बनाया गया है। तालिबान की कट्टरपंथी अंतरिम सरकार में विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी सिराजुद्दीन हक्कानी को कार्यवाहक गह मंत्री के रूप में शामिल किया गया है।

अंधाधुंध फायरिंग से दहल उठा कनाडा, मौत के मुंह में पहुंच गए 11 लोग, गोलियों की गरगराहट से कांप गए कनाडाई

Tags:

NorwayTaliban

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue