Hindi News / International / Talibans New Order Not To Take Photographs Of Living People Know The Whole Matter

Taliban Decree: तालिबान का नया फरमान जिंदा लोगों की न खिंचे फोटो, जानिए पूरा मामला

India News (इंडिया न्यूज), Taliban Decree: तालिबान अक्सर महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर प्रतिबंध को लेकर फरमान को जारी करता रहता है। वहीं अब उन्होंने एक अनोखा आदेश जारी किया है, जिसके तहत उन्होंने जीवित इंसानों और जानवरों की तस्वीर लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कंधार में तालिबान सरकार ने सैन्य और नागरिक अधिकारियों को […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Taliban Decree: तालिबान अक्सर महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर प्रतिबंध को लेकर फरमान को जारी करता रहता है। वहीं अब उन्होंने एक अनोखा आदेश जारी किया है, जिसके तहत उन्होंने जीवित इंसानों और जानवरों की तस्वीर लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कंधार में तालिबान सरकार ने सैन्य और नागरिक अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि जीवित लोगों और जानवरों की तस्वीरें लेना गलत है। यदि कोई ऐसा करता है तो उसे रोका जाए और अधिकारी ऐसा करना सुनिश्चित करें। आपको बता दें कि कंधार वो जगह है जहां से तालिबान की शुरुआत हुई थी। साल 2021 में अमेरिका के जाने के बाद इस कट्टरपंथी संगठन ने अफगानिस्तान में अपनी सरकार बना ली है।

सरकारी अधिकारियों पर लागू होगा फरमान

तालिबान की तरफ से जारी आदेश पत्र में कहा गया है कि अगर जीवित लोगों की तस्वीरें ली जाती हैं तो उन्हें अन्य वस्तुओं की तुलना में अधिक नुकसान होता है। ऐसे में किसी भी औपचारिक या अनौपचारिक सम्मेलन, बैठक या कार्यक्रम में लोगों की तस्वीरें नहीं ली जानी चाहिए। फोटो खींचने से निर्जीव वस्तुओं की तुलना में उन्हें अधिक नुकसान होता है। यह नियम सरकारी आयोजनों पर भी लागू होगा और किसी भी बैठक आदि में तस्वीरें नहीं ली जाएंगी। हालांकि, इन बैठकों के बारे में लिखित और ऑडियो रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा सकती हैं।

भारत-मॉरीशस की दोस्ती से चिढ़ गया पाक, मान लिया PM Modi का लोहा, कहा- जहां जाते हैं वहीं डंका बजता है…

Taliban Decree

इंसानों और जानवरों की तस्वीरें लेना प्रतिबंधित

बता दें कि, इस फरमान को सुनाते हुए तालिबान ने तर्क दिया है कि इस्लामिक कला में इंसानों और जानवरों की तस्वीरें लेना प्रतिबंधित है। इस बारे में पूछे जाने पर कंधार के राज्यपाल के प्रवक्ता ने कहा है कि, आदेश तब जारी किया गया है। लेकिन यह सिर्फ सरकारी अधिकारियों पर ही लागू होगा। प्रवक्ता महमूद आजम ने कहा, ‘यह फैसला आम लोगों और स्वतंत्र मीडिया के लिए नहीं है।’ बता दें कि इससे पहले भी साल 1996 से 2001 के बीच अफगानिस्तान में तालिबान सत्ता में था। तब भी कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन ने जीवित लोगों की तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

तालिबान मीडिया संस्थानों को भी ब्लॉक कर रहा है, लेकिन विदेशी नेताओं की तस्वीरें साझा कर रहा है
इतना ही नहीं, करीब ढाई साल पहले सत्ता में लौटने के बाद तालिबान ने कई मीडिया संस्थानों को जीवित लोगों की तस्वीरें इस्तेमाल करने से रोक दिया है। हालांकि, तालिबान के शीर्ष अधिकारी ने खुद दूसरे देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तस्वीरें साझा करते रहे हैं।

ये भी पढ़े- 

Tags:

Hindi NewsIndia newsInternational NewsNews in HindiTaliban newsworld newsWorld News In Hindiवर्ल्ड न्यूज़वर्ल्ड न्यूज इन हिंदी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue