Hindi News / International / Terrorists Who Were Crippled In Israel Pager And Walkie Talkie Attack Were Seen Crying In Front Of The Camera

इजरायल के पेजर हमले में घायल हुए अपंग खूंखार आतंकी फूट-फूटकर रोते बिलखते आए नजर

Hezbollah Injured Terrorists Crying In Front Of Camera: इजरायल ने लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी पर धमाके करवाकर कई हिजबुल्लाह आतंकियों को मार डाला था। कुछ आतंकी अपंग हो गए थे, किसी की आंखें, किसी के हाथ, किसी के पैर इस धमाके में चले गए थे। इन सबके बीच एक अपंग आतंकी पहली बार कैमरे में कैद हुआ है। दरअसल ईरानी टीवी ने इन आतंकियों की फुटेज जारी की है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज), Hezbollah Injured Terrorists Crying In Front Of Camera: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जारी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। कभी इजरायल हिजबुल्लाह पर हमला करता है तो कभी हिजबुल्लाह इजरायल पर हमला कर रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि, सोमवार देर रात को हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल के शहर हाइफा में एक बड़े हमले को अंजाम दिया है। जिसमें उन्होंने इजरायल पर 105 दाग दिए हैं। इन दोनों के बीच जारी युद्ध के शुरुआत में सितंबर महीने में इजरायल ने लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी पर धमाके करवाकर कई हिजबुल्लाह आतंकियों को मार डाला था। कुछ आतंकी अपंग हो गए थे, किसी की आंखें, किसी के हाथ, किसी के पैर इस धमाके में चले गए थे। 

ये अपंग आतंकी कैमरे में हुए कैद 

इन सबके बीच एक अपंग आतंकी पहली बार कैमरे में कैद हुआ है। दरअसल ईरानी टीवी ने इन आतंकियों की फुटेज जारी की है। इस अपंग आतंकियों ने दुनिया की सबसे बड़ी ईरानी मस्जिद का दौरा किया है, जहां वे फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए हैं। पेजर हमले में घायल हुए हिजबुल्लाह सदस्यों की फुटेज जारी की गई है। जो अब पूरी दुनिया के लोग देख रहे हैं। पेजर और वॉकी-टॉकी हमले में अपंग हुए हिजबुल्लाह आतंकवादियों को इस मस्जिद में देखा गया। ईरानी टीवी ने दावा किया है कि ये सभी आतंकियों की ये हालत पेजर और वॉकी-टॉकी हमले के बाद हुई है। 

इजरायल के पेजर हमले में घायल हुए अपंग खूंखार आतंकी फूट-फूटकर रोते बिलखते आए नजर

Hezbollah Injured Terrorists Crying In Front Of Camera ( आतंकी कैमरे के सामने रोते हुए आये नजर )

दशहरा के बाद काफिरों के साथ क्या होगा? मौलाना ने कर दिया ये ऐलान

कौन था इस हमले के पीछे?

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पेजर और वॉकी टॉकी हमलों के पीछे इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद थी। मोसाद ने कई महीनों की प्लानिंग के बाद लेबनान में ऐसे पेजर और वॉकी-टॉकी भेजे, जिनके अंदर कुछ मात्रा में गोला-बारूद था। इनमें धमाका करवाकर कई आतंकियों को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दी तो कई आतंकी हमेशा के लिए अपंग हो गए हैं। ईरानी टीवी द्वारा जारी किए गए फुटेज में ये आतंकी फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं। फुटेज में ये आतंकी रोते हुए नजर आ रहे हैं। कइयों के हाथ, सिर और पैरों पर पट्टी लगी हुई दिखाई दे रही है। चैनल ने इन आतंकियों के चेहरे ब्लर किए हैं।

‘दिल्ली की सीएम आतिशी का…’ AAP ने LG वीके सक्सेना पर लगाया ये बड़ा आरोप, BJP पर भी बोला जोरदार हमला

Tags:

India newsindianewsisrael iran warIsrael-Hezbollah WarLebanon warworld newsWorld News In Hindiइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT