Hindi News / International / The Number Of Hindus Is Constantly Increasing In This Country Which Is Called The Stronghold Of Islam There Was Not Even A Single Temple Now The Muslim Country Did This For The Sanatanis

इस्लाम का गढ़ कहे जाने वाले इस देश में लगातार बढ़ रही है हिन्‍दुओं की संख्‍या,नहीं था एक भी मंदिर…अब मुस्लिम देश ने सनातनियों के लिए किया ये काम

India News (इंडिया न्यूज),Saudi Arabia:दुनिया भर में 1.8 बिलियन से ज़्यादा मुसलमान रहते हैं। जो वैश्विक आबादी का 25% से ज़्यादा है। वहीं सऊदी को मुसलमानों का गढ़ कहा जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि सऊदी में अभी भी  कितने हिन्दू रहते हैं। रिसर्च की माने तो सऊदी में लगातार हिन्‍दुओं की आबादी […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज),Saudi Arabia:दुनिया भर में 1.8 बिलियन से ज़्यादा मुसलमान रहते हैं। जो वैश्विक आबादी का 25% से ज़्यादा है। वहीं सऊदी को मुसलमानों का गढ़ कहा जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि सऊदी में अभी भी  कितने हिन्दू रहते हैं। रिसर्च की माने तो सऊदी में लगातार हिन्‍दुओं की आबादी बढ़ रही है जो 2050 तक 1.3 प्रतिशत से बढ़कर 1.6 प्रतिशत हो जाएगी।

कितनी बढ़ेगी हिन्‍दुओं की संख्‍या? 

वर्ल्‍ड रिलीजन डाटा बेस की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब में 7 लाख से ज्यादा हिन्‍दू लोग रहते हैं।अब जानिए वहां की कुल आबादी कितनी है।सऊदी अरब की कुल आबादी 3.69 करोड़ है। यहां सबसे ज्‍यादा संख्‍या मुसलमानों की है। सऊदी अरब के 85-90% नागरिक सुन्नी मुसलमान हैं। वहीं सऊदी अरब के 10-12% नागरिक शिया मुसलमान हैं।सऊदी में करीब 114,000 लोग ऐसे हैं जो बौद्ध धर्म को मानते हैं। वहीं, सऊदी में रहने वाले 242,000 लोग नास्तिक हैं। सउदी में अन्य धर्मों में ईसाई धर्म, हिंदू धर्म, बौद्ध धर्म, सिख धर्म और नास्तिकता या अज्ञेयवाद शामिल हैं।सऊदी अरब में विदेशी निवासियों की एक बड़ी आबादी है, जिसमें ईसाई, हिंदू और बौद्ध शामिल हैं।

10 लाख हिंदू हो सकते हैं शिफ्ट

सऊदी में इस समय 451347 हिंदू रहते हैं और इनमें से ज़्यादातर भारतीय और नेपाली हैं। हालांकि, वहां सिर्फ़ बाहर से आए हिंदू ही रहते हैं. इसके साथ ही रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आने वाले 4 दशकों में 10 लाख हिंदू वहां शिफ्ट हो सकते हैं और सऊदी में हिंदुओं की संख्या बढ़ती जा रही है।

सऊदी में हिंदू मंदिर

वहीं अगर हिंदू मंदिर की बात करें तो पहले वहां एक भी मंदिर नहीं था। पहले रियाद, जेद्दा, दमन और सऊदी में कहीं भी एक भी मंदिर नहीं था।हालांकि, अब एक मंदिर खुल गया है, जहां हिंदू पूजा कर सकते हैं।भारत के विदेश मंत्री जयशंकर भी वहां गए थे। पहले भारत से कई मुसलमान सऊदी जाते थे, लेकिन अब भारत और नेपाल से भी कई हिंदू अरब देशों में जा रहे हैं।

 

‘अगर अमेरिका डूबा तो हम सब डूबेंगे’, एलन मस्क दे रहे अमेरिका की तबाही का संकेत? क्या है इसकी वजह

hindu

Tags:

SAUDI ARABSaudi Arabia
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue