India News (इंडिया न्यूज), Türkiye: तुर्की की संसद में जमकर मारपीट हुई है। मारपीट करीब 30 मिनट तक चली। इस घटना में विपक्ष के 3 सांसद घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार की है। तुर्की की संसद में विपक्षी नेता अताले की रिहाई को लेकर बैठक चल रही थी। उस दौरान एक सांसद ने राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की पार्टी को आतंकवादी संगठन कह दिया। इसके बाद जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी के नेता ने विपक्षी दल के नेता को मारने के लिए दौड़ लगाई, जिसके बाद संसद में खूब लात-घूंसे चले।
यह पूरी घटना कैन अताले की रिहाई के बाद चर्चा के दौरान हुई। अताले ने साल 2013 में राष्ट्रपति एर्दोगन की पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन किया था। उस प्रदर्शन में काफी हिंसा हुई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। तब से वह जेल में हैं। साल 2022 में उन्हें 18 साल की सजा सुनाई गई।
There was a fierce fight in the Turkish Parliament on Friday. The MPs kicked and punched each other. This fight lasted for about 30 minutes. 3 opposition MPs were injured in this.
Democracy in Turkey – in a Turkish parliament session several officials of Erdogans AKP stood up and attacked officials from the Kurdish DEM Party pic.twitter.com/IgLvJczbw5
— ScharoMaroof (@ScharoMaroof) August 16, 2024
अदालत ने कैन अताले को जेल से रिहा करने का आदेश दिया है। दरअसल, अताले पिछले साल मई में हुए चुनाव में जीत कर सांसद बन गए थे। उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की थी। उनका कहना था कि उन्हें 5 साल के लिए जेल से रिहा किया जाए। क्योंकि सांसद के तौर पर वह अपने क्षेत्र की सेवा करना चाहते हैं। कोर्ट ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली और जेल से रिहा करने का आदेश दिया। उनकी रिहाई को लेकर तुर्की की संसद में बैठक चल रही थी।
तुर्की की संसद में हुई इस घटना की वहां के कुछ सांसदों ने निंदा की है। हालांकि, तुर्की की संसद में पहले भी मारपीट हो चुकी है। साल 2014 में संसद में न्यायिक व्यवस्था में सुधार से जुड़ा एक बिल पेश किया गया था। इस बिल पर चर्चा के दौरान भी हाथापाई हुई थी। इसी साल जून में भी दो पार्टियों के सांसदों के बीच मारपीट हुई थी।
Kolkata रेप-मर्डर केस से पहले CM Mamata ने इग्नोर की ये 10 चेतावनी, अब उड़वा रहीं खुद की खिल्ली!