Hindi News / International / They Came Out Of The Mosque And Broke The Temple Another Incident Happened In Bangladesh Yunus Is Not Stopping

मस्जिद से निकले और तोड़ डाले मंदिर, बांग्लादेश में फिर हुआ कांड, बाज नहीं आ रहे Yunus

ऐसा ही कुछ चटगांव में देखने को मिला जहां पर जुमे की नमाज के बाद कट्टरपंथी मुसलमानों ने तीन हिंदू मंदिरों पर हमला किया।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Attack On Hindu Temple : बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बांग्लादेश के चटगांव में ऐसा ही एक हमले की खबर सामने आई है। यहां पर कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिरों पर हमला किया और तोड़फोड़ की। गौर करने के बात ये है कि ये हमला जुमे की नमाज के बाद हुआ है। तो इससे ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये तोड़फोड़ करने की शिक्षा मस्जिद में दी गई थी ? ऐसा ही एख मामला पाकिस्तान से सामने आया है जहां पर कई गुरूद्वारे तोड़े गए हैं, तुर्की में चर्चों को मस्जिद बना दिया गया। ऐसा ही कुछ चटगांव में देखने को मिला जहां पर जुमे की नमाज के बाद कट्टरपंथी मुसलमानों ने तीन हिंदू मंदिरों पर हमला किया। इन मंदिरों में शांतनेश्वरी मातृ मंदिर, शोनी मंदिर, और शांतनेश्वरी कालीबाड़ी मंदिर शामिल हैं।

ऐसे ही नहीं कांप रहे Netanyahu, ईरान ने परमाणु हथियारों को किया ऐसा काम, नजदीक है धरती की तबाही?

हो गई भविष्यवाणी,  म्यांमार के बाद इस देश में आने वाला है ‘महाभूकंप’, 300,000 लोगों पर मंडरा रही है मौत

Attack On Hindu Temple

जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने इन मंदिरों पर ईंट-पत्थर फेंके, जिससे मंदिरों के द्वार और अन्य हिस्सों को नुकसान पहुंचा। मंदिर प्रबंधन समिति के मुताबिक, हमलावरों की भीड़ ने इन मंदिरों को निशाना बनाया और हिंदू विरोधी नारे लगाए।

भारतीय झंडे का हो रहा अपमान

बांग्लादेश में भारत के प्रति नफरत बढ़ती जा रही है। कुछ ऐसा ही नजारा एक बार फिर बांग्लादेश में देखने को मिला है। दरअसल पूरा मामला ये है कि, बांग्लादेश की एक यूनिवर्सिटी की गेट पर भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को पेंट कर दिया गया है। और इस पेंट पर से बांग्लादेशी छात्र पैर रखकर गुजरते हुए नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के गेट पर तिरंगा झंडा बना हुआ है। छात्र तिरंगे पर पैर रखकर यूनिवर्सिटी आते-जाते हैं। वे भारतीय झंडे पर इस तरह पैर रखते हैं मानो उन्हें उसे कुचलने में मजा आ रहा हो। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

भारत से नफरत की हदें पार, बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने तिरंगे के साथ किया घिनौना काम, देखकर खौल जाएगा भारतीयों का खून

Tags:

Attack On HindusBangladeshBangladesh Blames Indian MediaBangladesh India RelationBangladesh RuckusHinduIndia newsindianewslatest india newsMuhammad YunusMuslimइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue