Hindi News / International / This Is How Bla Targeted The Pakistani Army Convoy Every Detail Came Out Isi Was Stunned To See It

BLA ने इस तरह पाकिस्तानी सेना के काफिले को बनाया निशाना, एक-एक डिटेल आया सामने, देख ISI के उड़े होश

नोस्की के एसएचओ सुमालानी ने बताया कि इस घटना में मृतकों और घायलों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। कई सैनिक अभी भी बुरी तरह घायल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, इस हमले को आत्मघाती माना जा रहा है।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला कर 90 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। बीएलए के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना का काफिला 8 बसों में जा रहा था। बीएलए की मजीद ब्रिगेड ने नुस्की हाईवे पर सेना के काफिले पर हमला किया। बीएलए की फतह ब्रिगेड ने पाकिस्तानी सेना को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद उन्होंने बस में बैठे कुछ पाकिस्तानी सैनिकों को निशाना बनाया। अन्य बसों पर हुए हमलों को आत्मघाती हमला माना जा रहा है। बीएलए ने एक-एक कर कुल 90 सैनिकों को मार गिराया। नुस्की में हुए इस हमले में मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।

मृतकों के संख्या में हो सकता है इजाफा

नोस्की के एसएचओ सुमालानी ने बताया कि इस घटना में मृतकों और घायलों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। कई सैनिक अभी भी बुरी तरह घायल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, इस हमले को आत्मघाती माना जा रहा है। सेना के काफिले की एक बस को वाहन में लगे आईईडी के जरिए निशाना बनाया गया। इसी काफिले की दूसरी बस को ग्रेनेड से निशाना बनाया गया। क्वेटा से ताफ्तान जाते समय बस पर रॉकेट से हमला किया गया। पहले भी किए गए थे बम हमले बीएलए द्वारा पाकिस्तानी सैनिकों पर हमला करने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले पाकिस्तानी सेना के काफिले को बम से उड़ा दिया गया था। तरबत के दे बलूच में सी पीक रोड पर पाकिस्तानी सेना के काफिले में भीषण बम धमाका हुआ था।

कैसे एक इस्लामिक देश के गुंडे के लिए पिघल गया जॉर्जिया मेलोनी का दिल, माफिया के लिए तोड़ दिए सारे कानून, हर तरफ हो रही है चर्चा

BLA ने इस तरह पाकिस्तानी सेना के काफिले को बनाया निशाना

जफ्फर एक्सप्रेस हाईजैक 

11 मार्च को पाकिस्तान में भी ट्रेन हाईजैकिंग का मामला सामने आया था। यहां जफ्फर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया था। इस ट्रेन में 450 यात्री सफर कर रहे थे। इस ट्रेन हाईजैक में कुल 58 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें 21 यात्री, चार सैनिक और BLA के 33 आतंकी शामिल थे।

पाकिस्तान ने इस ट्रेन हाईजैक का आरोप भारत पर लगाया था। जिसका भारत ने भी साफ खंडन किया था। बल्कि जब जफ्फर एक्सप्रेस ट्रेन से गुजर रही थी, तब उस पर हमला किया गया। हाईजैक करने की नीयत से वहां बैठे BLA के हथियारबंद आतंकियों ने उस पर हमला कर दिया।

अपने ही नागरिकों पर भारत के पड़ोसी ने गिराया बम, 27  लोगों की मौत, कई घायल

होने वाला है कुछ बड़ा! इस मुस्लिम देश ने बनाया दुनिया के सबसे ताकतवर देश के तबाही प्लान? खुलासे के बाद मचा हंगामा

 

Tags:

BLApakistan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue