India News (इंडिया न्यूज),Ireland:दक्षिणी आयरलैंड के कार्लो काउंटी में एक कार के पेड़ से टकराने से दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में दो भारतीय छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आयरिश पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार सुबह हुई। वहीं, आयरलैंड में भारतीय दूतावास ने रविवार को सोशल मीडिया पर शोक संदेश जारी किया। आयरलैंड की स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाओं ने दोनों भारतीय छात्रों को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया। मृतक भारतीय छात्रों की पहचान चेरेकुरी सुरेश चौधरी और चिथुरी भार्गव के रूप में हुई है।
Embassy of India in Dublin conveys its deepest condolences on the sad demise of two Indian nationals Mr. Cherekuri Suresh Chowdary and Mr. Chithoori Bhargav in a car accident in Co. Carlow.@MEAIndia @IndianDiplomacy
![]()
National Highway-30
— India in Ireland (Embassy of India, Dublin) (@IndiainIreland) February 2, 2025
डबलिन में भारतीय दूतावास ने कहा, ‘काउंटी कार्लो में कार दुर्घटना में दो भारतीय नागरिकों की दुखद मौत पर वह अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है।’ भारतीय दूतावास ने गहरी संवेदना व्यक्त की इसने कहा, ‘दूतावास की टीम मृतकों के परिवार और दोस्तों के संपर्क में है। साथ ही दुर्घटना में घायल हुए दो भारतीय नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।’ वहीं, कार्लो गार्डा स्टेशन के अधीक्षक एंथनी फैरेल ने कहा कि जिस कार से दुर्घटना हुई वह काले रंग की ऑडी ए6 है। कार कार्लो शहर की ओर जा रही थी।
एंथनी फैरेल ने बताया कि कार कार्लो शहर की ओर जा रही थी, तभी सड़क पार करते समय ग्रेगुएनास्पिडोस में एक पेड़ से टकरा गई। कार में चार लोग सवार थे। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार दो यात्री घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में किलकेनी के सेंट ल्यूक जनरल अस्पताल ले जाया गया। दोनों खतरे से बाहर हैं। घायलों में 20 साल की उम्र का एक पुरुष और एक महिला शामिल है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.