संबंधित खबरें
कल दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप करेंगे कई बड़े फैसले, अवैध प्रवासियों के लिए बनेंगे काल
कौन हैं वो तीन लड़कियां जिन्होने रोक दी दुनिया की सबसे बड़ी तबाही! हर तरफ हो रही है चर्चा
शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रंप ने मुंबई इंडियनस की मलकिन से की मुलाकात, वायरल हो रही हैं तस्वीरें
क्या नेतन्याहू ने कर दी बड़ी गलती? युद्ध विराम शुरू होने के 15 मिनट बाद ही इजरायल में दाखिल हुई ये चीज, देख जश्न में डूबे मुसलमान
महाकुंभ में किस वजह से लगी आग? खुलासे के बाद चौंक गए लोग
कल दुनिया के सबसे ताकतवर को मिलेगा नया राष्ट्रपति, जानिए ट्रंप के शपथ समारोह का पूरा कार्यक्रम
India News (इंडिया न्यूज),Iran–Israel Conflict: हमास पर इजरायल की जंग अभी भी जारी है। इसी के बीच हमास चीफ इस्माइल हनियेह की मौत ने अरब के हालात को और बदतर बनाने का काम किया है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि ईरान परमाणु बम बनाने के बहुत करीब पहुंच गया है। मीडिल-इस्ट में तनाव के बीच ईरान तेजी से खुद को परमाणु-सक्षम देश बनने में जुटा हुआ है।
पश्चिमी देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय लंबे समय से ईरान के परमाणु बम बनाने के खतरों के बारे में चेतावनी दे रहे हैं। ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ईरान ने हाल के महीनों में अपने परमाणु कार्यक्रम को और तेज कर दिया है। ईरान इंटरनेशनल ने अपने तीन सूत्रों से बताया कि ईरान अपने गुप्त परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा है। इसके लिए उसने फिर से डिफेंसिव इनोवेशन एंड रिसर्च का गठन किया है।
मोहम्मद इस्लामी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है और उसने परमाणु बम डेटोनेटर बनाने के लिए परीक्षण फिर से शुरू कर दिया है। कई सालों से अमेरिकी खुफिया एजेंसियां अपनी सालाना रिपोर्ट में लगातार कहती रही हैं कि ईरान परमाणु परीक्षण के लिए तेजी से काम कर रहा है। हालांकि इस साल जुलाई में जारी रिपोर्ट में परमाणु परीक्षण जैसी लाइनें हटा दी गई हैं।
रिपोर्ट में लिखा है कि “ईरान ने ऐसी गतिविधियां की हैं जो उसे परमाणु-सक्षम बनने की बेहतर स्थिति में रखती हैं, अगर वह ऐसा करना चाहता है।” नई जानकारी से पता चला है कि पिछले 8 महीनों से चल रहे तनाव के बाद ईरान ने फिर से अपने परमाणु कार्यक्रम को तेज कर दिया है। ईरान ने SPND का फिर से गठन किया है, जिसमें उच्च स्तरीय यूरेनियम बनाना, परमाणु विस्फोट उपकरण बनाना और अपनी मिसाइलों को परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बनाना शामिल है। रईसी की सरकार में बनी थी योजना इब्राहिम रईसी की मौत से पहले ही ईरानी संसद ने एक विधेयक को मंजूरी दे दी थी।
जिसमें SPND (रक्षात्मक नवाचार और अनुसंधान संगठन) का गठन शामिल था। SPND का गठन 2010 में ईरान रक्षा मंत्रालय की सहायक कंपनी के रूप में किया गया था। इस विधेयक के बाद इसे एक स्वतंत्र निकाय में बदल दिया गया है। यह निकाय अब सीधे ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के नियंत्रण में है। ईरान के सैन्य परमाणु कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले मोहसेन फखरीजादेह पहले SPND के प्रमुख थे। मोहसेन फखरीजादेह की 2020 में अब्सार्ड इलाके में हत्या भी कर दी गई थी और इसका आरोप इजरायल पर लगा था। अब रिपोर्ट्स से पता चला है कि ईरान ने 60 फीसदी से ज्यादा संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन किया है, जो एक छोटा परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त है।
Ajit Pawar ने कबूली सबसे बड़ी गलती, बहन सुप्रिया सुले को लेकर कह दी ये बात
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.