ADVERTISEMENT
होम / विदेश / US Army Plane: समुद्र में जा गिरा अमेरिकी नेवी का विमान, तैरकर बचाई 9 लोगों ने जान

US Army Plane: समुद्र में जा गिरा अमेरिकी नेवी का विमान, तैरकर बचाई 9 लोगों ने जान

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : November 23, 2023, 1:12 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

US Army Plane: समुद्र में जा गिरा अमेरिकी नेवी का विमान, तैरकर बचाई 9 लोगों ने जान

US Army Plane

India News (इंडिया न्यूज़), US Army Plane: अमेरिकी नौसेना का एक विमान के साथ वड़ी दुर्घटना हुई। यहां के नौसेना का बड़ा विमान मरीन कॉर्प्स बेस हवाई के रनवे से आगे निकलने के बाद केनोहे खाड़ी में जा गिरा। बता दें कि ये विमान हवाई के केनोहे खाड़ी में उतरते हुए रनवे को पार कर गया।

बता दें कि इस नौसेना के इस विमान में करीब 9 लोग सवार थे। हालांकि सभी कमांडो तहरते हुए किनारे पर पहुंच गये। सूत्रों के अनुसार, सभी घायलों को बेहद मामूली चोटें आई हैं। फिलहाल विमान धिरे-धिरे पानी में तैरता हुआ डूब रहा है।

दोपहर 2 बजे की है घटना

ये घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। वहीं, अमेरिकी नौसेना का ये विमान पी8-ए पोसीडॉन है। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, P8-A का उपयोग अक्सर पनडुब्बियों का शिकार करने के लिए किया जाता है और इसका उपयोग टोही और खुफिया जानकारी जुटाने में किया जाता है।

 

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, P8-A का उपयोग अक्सर पनडुब्बियों का शिकार करने के लिए किया जाता है और इसका उपयोग टोही और खुफिया जानकारी जुटाने में किया जाता है। विमान को बोइंग ने विकसित किया है।

विमान की कितनी है कीमत?

बता दें कि पी-8 विमान के कई तरह के हैं। इसके हर वेरिएंट को बोइंग डिफेंस, स्पेस एंड सिक्योरिटी विकसित करती है। पी-8 विमान की कीमत 150 मिलियन डॉलर है।

यह भी पढ़ें:-

Tags:

AmericaMilitary AircraftPlane crash

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT