India News (इंडिया न्यूज), Belarus President Lukashenko In Pakistan: पाकिस्तान में इन दिनों चौतरफा मुसीबत आई हुई है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस देश में इमरान खान के समर्थक उग्र प्रदर्शन के जरिए आफत मचाए हैं। इस बीच फिर से पाकिस्तान ने भारत को गुस्सा दिलाने वाली हरकत कर डाली है। इस बार इस देश का साथ दिया है पीएम मोदी (PM Modi) के जिगरी दोस्त व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के एक ‘खास आदमी’ ने। ये और कोई नहीं बल्कि बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको हैं, जो हाल ही में पाक दौरे पर पहुंचे हैं।
राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बेहद करीबी माने जाते हैं। दोस्त का दोस्त भारत का भी दोस्त होना चाहिए लेकिन लुकाशेंको ने ऐसी बात कह डाली है कि भारत को बुरा लग सकता है। अपने इस दौरे के बीच लुकाशेंको ने कई अहम बैठकें लीं और पाकिस्तान के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर कुछ ऐसा कह डाला है, जो भारत को कतई पसंद नहीं आएगा।
Belarus President Lukashenko In Pakistan: पाकिस्तान पहुंचे बेलारूस के राष्ट्रपति
ऐसे ही नहीं कांप रहे Netanyahu, ईरान ने परमाणु हथियारों को किया ऐसा काम, नजदीक है धरती की तबाही?
बेलारूस के राष्ट्रपति ने कश्मीर मुद्दे पर कहा वो इस मुद्दे में विवादित क्षेत्र की पूरी जानकारी रखते हैं और वो मानते हैं कि इसका मामले का शांतिपूर्ण समाधान बेहद जरूरी है। लुकाशेंको ने कहा कि वो नहीं चाहते हैं कि संघर्ष और बढ़े। भारत कई बार ये बात साफ कर चुका है कि कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है, इस पर किसी देश को घुसने की जरूरत नहीं है। यही वजह है कि कई ताकतवर देश भी कश्मीर पर बात करने से बचते हैं।