Hindi News / International / Vladimir Putin Was Friends With Atal Bihari Vajpayee Before Pm Modi Know About Russia Relationship History With India

PM Modi से पहले भारत के इस नेता पर जान छिड़कते थे Putin? पुरानी तस्वीर में दिखी वो सच्चाई, फटी रह जाएंगी आंखें

PM Modi के साथ Putin की दोस्ती दुनिया भर में मशहूर है। हालांकि, भारत के एक अन्य दिग्गज नेता के साथ पुतिन की दोस्ती के किस्से भी कुछ कम नहीं हैं।

BY: Utkarsha Srivastava • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज), Putin Indian Friend Before PM Modi: इन दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की तारीफ में डोनाल्ड ट्रंप कसीदे पढ़ते दिखाई दे रहे हैं। वो कई मौकों पर खुद को भारत का दोस्त साबित करने की कोशिश कर चुके हैं। हालांकि, पीएम मोदी की दोस्ती रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ काफी फेमस है। पीएम जब मॉस्को गए थे तब दोनों की बॉन्डिंग देख दुनिया हैरान रह गई थी। हालांकि, ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे की पीएम मोदी से पहले पुतिन भारत के एक अन्य दिग्गज नेता के मुरीद थे। एक दौर में दोनों की दोस्ती को लेकर दुनिया भर में बातें होती हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी, भारत की कमान संभालने से पहले भी पुतिन से कई बार मिल चुके थे। दोनों की मुलाकात हुई थी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जरिए। पहली बार पीएम मोदी, पुतिन से तब मिले थे जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उस वक्त वो तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ 2001 में मॉस्को दौरे पर गए थे। इस ऐतिहासिक मुलाकात की तस्वीरें आज भी मौजूद हैं। उस दौरे के बारे में खुद पीएम मोदी भी बात कर चुके हैं। उन्होंने बताया था कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर नए होने और छोटे राज्य से आने के बावजूद भी पुतिन ने किस तरह उनसे बेहद सम्मानजनक तरीके से बर्ताव किया था।

PM Modi से पहले भारत के इस नेता पर जान छिड़कते थे Putin? पुरानी तस्वीर में दिखी वो सच्चाई, फटी रह जाएंगी आंखें

Putin Indian Friend Before PM Modi: पीएम मोदी से पहले कौन थे पुतिन के खास दोस्त

Israel में चारों तरफ से छा जाएगा ‘शैतानी अंधेरा’, मुस्लिम देश ने पटा लिया भारत का ये दोस्त, अब दुनिया देखेगी मौत का तमाशा

बता दें कि इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने अपने राज्य गुजरात और रूस के अस्त्रखान के बीच हाइड्रोकार्बन क्षेत्रों, व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, पर्यटन और संस्कृति क्षेत्रों को लेकर प्रोटोकॉल समझौते हुए थे। दोनों देशों ने साथ काम करने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की थी। बता दें कि उस दौर में पुतिन और अटल बिहारी के बीच दोस्ती के चर्चे दुनिया भर में थे। इसी दोस्ती के चलते दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध बने रहे, जो आज भी बखूबी चल रहे हैं।

‘टोटल किलर बन जाते हैं पीएम मोदी’, भारत के नाम से कांप रहा दुनिया का ये ताकतवार नेता, तारीफ है या फिर डर?

Tags:

atal bihari vajpayeeindianewspm modi news in hindiVladimir Putinvladimir putin news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT