इंडिया न्यूज, मदरीद:
(Volcanic Eruptions) स्पेन में पाल्मा के अटलांटिक द्वीप पर लगातार ज्वालामुखी में विस्फोट हो रहे हैं। ज्वालामुखी से निकलने वाला लावा समुद्र की ओर तेज गति से बढ़ रहा है जिसके कारण मनुष्यों और प्राणियों के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है। इस बारे जानकारी देते हुए कैनरी द्वीप आपातकालीन ज्वालामुखी प्रतिक्रिया विभाग ने कहा स्पेनिश द्वीप ज्वालामुखी से लावा समुद्र की ओर गति तेज हो रही है। यानी कि तेजी से समुद्र की तरफ जा रहा है और जब पिघली हुई चट्टान अंतत: समुद्र के पानी से मिलती है तो इससे विस्फोट हो सकता है और जहरीली गैस निकल सकती है। इससे प्लाया नुएवा इलाके में भाप के बादल उठते नजर आ रहे हैं। पाल्मा पर लावा की दो नदियों में से एक धीमी हो गई है, दूसरी गर्म और अधिक तरल थी और टोडोक के छोटे शहर पर असर कर रही थी, जहां से लोगों को निकाला गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक ज्वालामुखी में लगातार हो रहे विस्फोट से जहरीली गैस फैलने का खतरा पैदा हो गया है। इससे निकलने वाले लावा ने 500 से ज्यादा घरों को नुक्सान पहुंचाया है। वहीं इस लावा के कारण 20 किलोमीटर सड़क लगभग खत्म सी हो गई है। 637 एकड़ खेती की जमीन और केले के बागान बर्बाद हो चुके हैं।
Volcanic Eruptions
6 हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। अभी तक किसी की मौत या गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं स्पेन की सरकार ने ज्वालामुखी प्रभावित इलाके के लिए 90 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की है। इनमें से 50 करोड़ रुपए नष्ट हुए घरों को दोबारा बनाने पर खर्च किए जाएंगे।