Death Penalty: दुनिया भर के कई ऐसे देश हैं जहां गभीर अपराध के लिए जैसे कि ईशनिंदा के लिए मौत की सज़ा दी जाती है. बता दे कि हर देश में मौत की सजा देने के तरिके अलग-अलग होते हैं.
which country gave the most death penalty in 2025
Death Penalty: दुनिया भर के कई ऐसे देश हैं जहां गभीर अपराध के लिए जैसे कि ईशनिंदा के लिए मौत की सज़ा दी जाती है. बता दे कि हर देश में मौत की सजा देने के तरिके अलग-अलग होते हैं. वहीं 2025 में किस देश में सबसे ज्यादा मौत की सज़ा दी गई है. इसको लेकर एक आकड़ा सामने आया है. जिसमें मौत की सजा के मामले में मुस्लिम देश सबसे आगे हैं. मुस्लिम देशों सऊदी से लेकर ईरान और अफगानिस्तान में कई लोगों को इस बार फांसी दी गई है. साल 2025 एक ऐसा साल रहा है जहां सऊदी में अब तक सबसे ज्यादा लोगों को सजा-ए-मौत दी गई. चलिए इस बीच जानते हैं कि इन तीनों देशों में से किस देश में सबसे ज्यादा मौत की सजा दी गई है.
अगर हम इन तीन देशों सऊदी अरब, ईरान और अफ़गानिस्तान के 2025 के आंकड़ों पर गौर करें, तो ईरान में सबसे ज़्यादा मौत की सज़ा दी गई है. सऊदी अरब ने 2025 में 356 लोगों को मौत की सज़ा दी, जबकि अफगानिस्तान ने सिर्फ़ छह लोगों को मौत की सज़ा दी. हालांकि, ईरान में सबसे ज़्यादा मौत की सज़ा दी गई, ईरान में 1,500 लोगों को मौत की सज़ा दी गई.
ईरान में अब तक सबसे ज़्यादा मौत की सज़ा दी गई है.नॉर्वे की संस्था ईरान ह्यूमन राइट्स (IHR) ने गुरुवार को कहा कि ईरान ने पिछले साल (2025) कम से कम 1,500 लोगों को मौत की सज़ा दी. ऑर्गनाइज़ेशन के डायरेक्टर महमूद अमीरी-मोगद्दाम ने इतनी ज़्यादा संख्या में फांसी पर चिंता जताई. उन्होंने कहा, “पिछले 35 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ. ईरान ह्यूमन राइट्स की स्थापना के बाद से यह सबसे ज़्यादा संख्या है.”
IHR और फ्रेंच ऑर्गनाइज़ेशन टुगेदर अगेंस्ट द डेथ पेनल्टी के मुताबिक, 2024 में ईरान में कम से कम 975 लोगों को फांसी दी गई. हालांकि ईरान ह्यूमन राइट्स (IHR) ने अभी तक 2025 के लिए अपने आखिरी आंकड़े जारी नहीं किए हैं, लेकिन ऑर्गनाइज़ेशन ने कहा कि उसने कम से कम 1,500 लोगों को फांसी दिए जाने की पुष्टि की है, जिनमें से 700 से ज़्यादा लोगों को ड्रग्स से जुड़े अपराधों के लिए फांसी दी गई थी.
अमीरी-मोगद्दाम ने कहा कि सितंबर 2022 में विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से फांसी की संख्या में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है. ये विरोध प्रदर्शन महसा अमिनी की हिरासत में मौत की वजह से शुरू हुए थे. उन्होंने बताया कि 2022 में 500 से ज़्यादा लोगों को फांसी दी गई, फिर 2023 में यह बढ़कर 800 से ज़्यादा हो गई, फिर 2024 में 975 तक पहुंच गई, और पिछले साल कम से कम 1,500 तक पहुंच गई.
सऊदी अरब में फांसी की संख्या 2025 में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई. इस साल सबसे ज़्यादा फांसी दी गई, जिसमें ज़्यादातर ड्रग्स से जुड़े अपराधों के लिए दी गईं. इस साल, सऊदी अधिकारियों ने 356 लोगों को फांसी दी, जो किसी एक साल में अब तक की सबसे ज़्यादा संख्या है.
AFP की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी सरकार द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल आंकड़ों से पता चलता है कि 2025 में कुल 356 कैदियों को फांसी दी गई. एनालिस्ट का कहना है कि इनमें से कई लोगों को पिछले सालों में गिरफ्तार किया गया था और अब कानूनी प्रक्रिया पूरी होने और दोषी पाए जाने के बाद उन्हें फांसी दी गई. AFP के मुताबिक, सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि अकेले 2025 में ड्रग्स से जुड़े मामलों में 243 लोगों को फांसी दी गई.इससे पहले, 2024 में 338 लोगों को फांसी दी गई थी.
अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने कहा है कि 2025 के दौरान उसके लीडर के ऑर्डर पर छह लोगों को फांसी दी गई, जबकि पूरे अफ़गानिस्तान में तालिबान कोर्ट ने कम से कम 1,118 लोगों को सरेआम कोड़े मारे. तालिबान के डिप्टी स्पोक्सपर्सन हमदुल्ला फितरत ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी एक बयान में कहा कि फराह, निमरोज़, बदख्श और खोस्त प्रांतों में कोर्ट के फैसलों के बाद और तालिबान चीफ की मंज़ूरी से फांसी दी गई.
फितरत के जारी डेटा के मुताबिक, तालिबान कोर्ट ने पिछले साल गैर-इस्लामिक कामों के लिए 1,118 लोगों को कोड़े मारे हैं, जिसमें ड्रग ट्रैफिकिंग और इस्तेमाल, चोरी, सोडोमी, नकली करेंसी, नाजायज़ रिश्ते और हाईवे रॉबरी शामिल हैं. इंटरनेशनल ऑर्गनाइज़ेशन ने 2025 के दौरान तालिबान की फांसी और सरेआम सज़ाओं, खासकर सरेआम कोड़े मारने की बार-बार बुराई की है.
Amazon Lay Off 2026: अमेजन द्वारा इन कर्मचारियों की संख्या कम कर दी जाएगी. हालांकि,…
Mallikarjun Kharge Delhi Meeting: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर बिहार कांग्रेस और हाईकमान की…
Who Is Simran Bala: एक ऐतिहासिक पहली उपलब्धि में, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा…
पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में हारकर बाहर हो गए. इंडोनेशिया मास्टर्स…
बजट 2026: क्या आपको समझ आती है GDP और राजकोषीय घाटे जैसी भारी शब्द? निर्मला…
Bollywood Romantic Song: 2006 में आया वो गाना जिसने प्यार की परिभाषा बदल दी, जब…