ताइवान को गुपचुप ट्रेनिंग दे रही अमेरिकी स्पेशल आपरेशनल फोर्सेज
इंडिया न्यूज, ताइपे सिटी:
ताइवान के सैनिकों को अमेरिकी स्पेशल आपरेशनल फोर्सेज महीनों से ट्रेनिंग दे रही हैं। ये गुपचुप ट्रेनिंग कई महीनों से चालू है। इसी का पता चीन को लग गया है, जिस कारण चीन का गुस्सा बढ़ गया है और चीन के लड़ाकू विमान लगातार ताइवान की हवाई सीमा में अवैध रूप से घुस रहे हैं। इस गुपचुप ट्रेनिंग का खुलासा अमेरिकी सुरक्षा अधिकारी ने किया है। उन्होंने कहा है कि करीब 20 स्पेशल आॅपरेशन और पारंपरिक फोर्सेज महीनों से ताइवानी सैनिकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।
इस बारे में पेंटागन के प्रवक्ता जॉन सप्पल ने मामले को लेकर कहा है कि हम ताइवान के साथ हैं और ताइवान के साथ रिपब्लिक आॅफ चाइना के खतरे के खिलाफ हैं। हम बीजिंग से सभी मतभेदों के शांतिपूर्ण समाधान का आग्रह करते हैं।
उधर, ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने कहा है कि हम अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता और अपने लोगों की रक्षा के साथ ही क्षेत्रीय शांति बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। वह सब कर रहे हैं जो कि हम कर सकते हैं। हम साथ काम करने वाले समान विचारधारा वाले देशों की सराहना करते हैं।
Why China Putting Pressure On Taiwan
बता दें कि बीते कुछ दिनों से चीनी सेना ने ताइवान में घुसपैठ की गतिविधियों को तेज कर दिया है। पिछले एक हफ्ते में चीन द्वारा करीब 150 लड़ाकू विमान भेजे जाने के बाद दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव उच्चतम स्तर पर है।
Connect With Us : Twitter Facebook