संबंधित खबरें
Pakistan के इस हथियार से घबराकर हाय-तौबा मचा रहा है US, अमेरिका को खाक में मिला सकते हैं ये तीन देश
भारत के दुश्मन मसूद अजहर को आया हार्ट अटैक, कराची के सैन्य अस्पताल में कराया गया भर्ती
Viral Video:'कुर्सी पर बैठा था शख्स और चला दी गोली…' रिपब्लिकन नेता ने किया ऐसा काम, US में आ गया भूचाल, आप भी देखें वीडियो
क्रिसमस के मौके पर फिर से जला बांग्लादेश, हिंदूओं को नहीं बल्कि इस समुदाय को कट्टरपंथियों ने बनाया निशाना
'अल्लाहु अकबर, अल्लाहु अकबर…' क्रैश से पहले कैसे थे विमान के अंदर के हालात, वीडियो देख कांप जाएगी आपकी रूह
गजब ही है! इस शहर में बंदूक अपने पास रखने पर नहीं है कोई बैन, उल्टा हथियार साथ में रखने का बना हुआ है कानून
इंडिया न्यूज, लंदन:
E-Baby: आपने आयुष्मान खुराना की विक्की डॉनर मूवी तो देखी ही होगी लेकिन जिसमें विक्की के किरदार में आयुष्मान खुराना स्पर्म डोनेट करते हैं और सैकड़ों लोगों की जिंदगी में खुशहाली लाते हैं। ऐसा ही एक वाक्य अब ब्रिटेन में हुआ है। ब्रिटेन में एक महिला ने ‘आॅनलाइन बच्चे को जन्म दिया है। महिला ने बिना किसी पार्टनर के साथ संबंध बनाए, एक बच्चे को जन्म दिया है। इसे मेडिकल साइंस की उपलब्धि में गिना जा रहा है। चमत्कार कर देने वाला मामला मामला ब्रिटेन के ननथॉर्प का है।
यहां की एक महिला ने आनलाइन स्पर्म मंगवाया और फिर एक बच्चे को जन्म दिया। दरअसल 33 वर्षीय स्टेफनी का अपने पति से डिवोर्स हो चुका है। महिला और उसके पति को पहले एक बेटा भी है। लेकिन महिला दूसरे बच्चे को जन्म देना चाहती थी। लेकिन महिला किसी के साथ रिलेशनशिप नहीं चाहती थी।
इसके लिए महिला ने कई तरह की जानकारी एकत्रित की और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर किया। आखिर में स्टेफिनी ने एक बेबी ऐप के जरिए स्पर्म आॅर्डर किया। इसके साथ ही उसने एक इनसेमिनेशन किट भी मंगवाया।
जब तक यह दोनों चीजें उसके पास पहुंचती, तब तक महिला ने यूट्यूब और अन्य जगहों से यह जानकारी प्राप्त कर ली कि इसका उपयोग कैसे करते हैं। स्पर्म बुक करने के बाद स्पर्म डोनर खुद उनके घर तक आया और उन्हें स्पर्म दे गया था। इसके बाद महिला ने इनसेमिनेशन किट की मदद से उस स्पर्म का यूज किया। फिर महिला ने पहली ही कोशिश में बेबी को कंसीव कर लिया था, इसके बाद महिला को बेटी पैदा हुई।
महिला का कहना है कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है और यह एक प्रकार से ‘आॅनलाइल बेबी’ है। महिला ने कहा कि अगर उसके पास इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों का एक्सेस नहीं होता तो वो इस तरह से मां कभी नहीं बन पातीं। आश्चर्य की बात यह है कि महिला को अस्पताल में भी नहीं एडमिट होना पड़ा। फिलहाल महिला काफी खुश है। महिला ने यह भी कहा कि यह अच्छी बात रही कि उसे अपनी पसंद का स्पर्म डोनर मिल गया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.