Iran Censorship
इंडिया न्यूज, तेहरान:
ईरान के सेंसरशिप बोर्ड ने अजीबोगरीब नियम लागू किए हैं। इन नए नियमों के तहत टीवी पर महिलाओं को पिज्जा खाते और पुरुषों को चाय देते हुए दिखाने पर रोक लगा दी गई है। इसको लेकर इस्लामिक रिपब्लिक आफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग ने हाल ही में एक आदेश जारी किया है। इस्लामिक रिपब्लिक आफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग में पीआर के प्रमुख आमिर हुसैन शमशादी ने फैसला सुनाते हुए कहा कि महिलाओं को किसी भी लाल रंग का पेय पीते हुए और सैंडविच खाते हुए स्क्रीन पर नहीं दिखाया जाना चाहिए। इसके साथ ही घर में पुरुषों और महिलाओं को दिखाने वाले किसी भी दृश्य या तस्वीरों को प्रसारण करने से पहले द्वारा परमिशन लेना होगा।
वैसे इस तरह की सेंसरशिप पर आप हैरानी भले ही जताएं लेकिन ईरान में ऐसा करने से पहले परमिशन लेनी होगी। इसके अलावा टीवी पर घर के अंदर महिला-पुरुष के संबंधों को दिखाने वाले दृश्यों से संबंधी विज्ञापनों पर रोक भी लगाई गई है। अगर इन निदेर्शों को कोई तोड़ता है तो उसके खिलाफ प्रतिबंध लगाए जाएंगे। बता दें कि ईरान में पहले से ही सेंसरशिप ने कई ऐसे नियम लागू कर रखे थे लेकिन अब इस पर सख्ती और बढ़ा दी गई है।
Iran Censorship
Connect With Us : Twitter Facebook