इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Good news for cricket fans आईपीएल 2022 (IPL 2022) में फैन्स के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। छह अप्रैल से 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी। इसकी पुष्टि आईपीएल के टिकटिंग पार्टनर ‘बुक माय शो’ (‘Book My Show’) ने आज की है। शुरुआती कुछ मैचों के लिए यह क्षमता 25 प्रतिशत तय थी, जिसे अब बढ़ा दी गई है।
‘बुक माय शो’ के अनुसार
अगले कुछ मैचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। वहीं, बीसीसीआई (BCCI) ने स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता को भी बढ़ाने का फैसला लिया है। इसे अब 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत कर दिया गया है। यह फैसला देशी और विदेशी दर्शकों के लिए लिया गया है, ताकि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्टेडियम में आकर लाइव मैच (live match) का लुत्फ ले सकें।
Read More : Kolkata VS Punjab : आज कोलकाता और पंजाब होंगे आमने सामने
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube