संबंधित खबरें
WPL 2025: गुजरात जायंट्स की खिलाड़ी ILT20 से सीख रही हैं युवा क्रिकेटर्स की सफलता की कहानियां
कबड्डी के महासंग्राम के लिए खिलाड़ी तैयार, GI-PKL का बिगुल बजा
खो-खो को नई ऊंचाई: बर्मिंघम में होगा 2027 का खो-खो वर्ल्ड कप, KKFI अध्यक्ष ने किया ऐलान
गुल पनाग और स्वीटी बूरा की अगुवाई में ‘Fit India Sunday on Cycle' अभियान
2025 एशियन विंटर गेम्स में भारतीय स्केटिंग का नेतृत्व करेंगी श्रुति कोटवाल
टूट गया घमंड! अब इस खिलाड़ी की कप्तानी में खेलने को मजबूर हुए Rohit Sharma, माननी पड़ेगी हर बात
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 का 39वां मुकाबला कल Rajasthan Royals और Royal Challengers Bangalore के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इससे पहले आईपीएल 2022 में इन दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला हो चुका था। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से मात दी थी।
बैंगलोर के लिए उस मैच के हीरो दिनेश कार्तिक थे। कार्तिक ने उस मैच में 23 गेंदों में 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर RCB को जीत दिलाई थी। लेकिन इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से बदला ले लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी केने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही।
लेकिन आखिरी कुछ ओवर में रियान पराग ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और राजस्थान को 144 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम महज 115 रनों पर ही ढेर हो गई और राजस्थान ने एक मैच 29 रनों से जीत लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। शुरूआती झटकों के बाद राजस्थान इस मैच में पूरी तरह पिछड़ गई। लेकिन आखिरी 2 ओवर में रियान पराग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और राजस्थान रॉयल्स को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने में कामयाब हो गए। एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि राजस्थान रॉयल्स की टीम 100 के आंकड़े को भी नहीं छू पाएगी।
लेकिन इसके बाद रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स की इस मैच में वापसी कराई। पराग ने इस मैच में 56 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। जिसकी बदौलत राजस्थान का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 144 तक पहुँच गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की शुरुआत भी बेहद ही खराब रही। शुरूआती झटकों के बाद बैंगलोर की टीम इस मैच में उबर ही नहीं पाई और लगातार अंतराल पर अपने विकेट गवाँती रही। जिसके कारण RCB की टीम इस मैच में बहुत पीछे चली गई।
राजस्थान की शानदार गेंदबाजी के सामने बैंगलोर के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। पिछले मैच की तरह ही बैंगलोर की बल्लेबाजी इस मैच में भी पूरी तरह फ्लॉप रही। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम महज 115 रनों पर ही ढेर हो गई और राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच को 29 रनों से जीत लिया।
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज
जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, डेरिल मिशेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल
ये भी पढ़ें : IPL में पैसे के मामले पर एक दूसरे से जलने लगे थे क्रिकेट के दो दिग्गज़, एंड्रयू साइमंड्स ने किया खुलासा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.