होम / MI vs LSG 2nd Innings : 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने खोया पांचवा विकेट

MI vs LSG 2nd Innings : 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने खोया पांचवा विकेट

Rahul Dev Sharma • LAST UPDATED : April 16, 2022, 7:28 pm IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

MI vs LSG 2nd Innings : इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 26वें मुकाबले में ब्रेबोन स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) से हो रहा है। केएल राहुल (KL Rahul) के शानदार शतकीय पारी के दम पर लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाया।

Also Read : First innings of Lucknow Super Giants : लखनऊ ने मुंबई को दिया 200 रनों का लक्ष्य

(MI vs LSG 2nd Innings: Chasing the target of 200 runs, Mumbai lost the fifth wicket)

मुंबई को अपनी पहली जीत के लिए 200 रन बनाने होंगे। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की तरफ से इशान किशन और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की।मुंबई ने 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं। कीरोन पोलार्ड 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

राहुल ने लगाया शानदार शतक (Rahul scored a brilliant century)

केएल राहुल की नाबाद 101 रन की पारी की बदौलत लखनऊ ने मुंबई के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा। इससे पहले लखनऊ की तरफ से हर बार की तरह पारी की शुरुआत केएल राहुल और क्विवंटन डीकाक ने की। दोनों ने टीम को तेज शुरुआत दी लेकिन छठे ओवर में डीकाक के रूप में टीम को पहला झटका लगा। उन्हें डेब्यू कर रहे फैबियन एलन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

Also Read : MI VS LSG 2nd wicket : लखनऊ ने गंवाया अपना दूसरा विकेट

Also Read : Indians face Lucknow Super Giants मुंबई ने टास जीतकर लखनऊ के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी, राहुल और मनीष पांडे ने खेली अर्धशतकीय साझेदारी

Also Read : Getting good sleep is very important नींद पूरी न होने पर भी होता है सिर दर्द और चिड़चिड़ापन , जानें सोने का सही तरीका

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT